Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर राशि अनुसार भाई को राखी बांधें, लंबी उम्र के साथ मिलेगी…

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर राखी वो पवित्र धागा है जो भाई-बहन के रिश्तों की डोर को बांधे रखता है. हर बहन चाहती हैं कि उसकी भाई को लंबी उम्र, समृद्धि और संसार की सारी खुशियां मिले. ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांध रही है तो राशि अनुसार राखी का चयन करें, मान्यता है न सिर्फ इससे देवी-देवता के आशीर्वाद मिलता है बल्कि नकारात्मक ग्रहों के प्रभाव को शांत करता है.
भाई को बांधें राशि अनुसार राखी
- मेष और वृश्चिक राशि – इन दोनों राशि वालों के लिए लाल रंग शुभ होता है, ये मंगल की राशियां हैं, इस रंग का रक्षासूत्र इनके जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ाता है. रुद्राक्ष वाली राखी भी इनके लिए शुभ है.
- वृषभ और तुला राशि – रक्षाबंधन पर इन राशि वालों के लिए सिल्वर, सुनहरी पीला, क्रीम रंग के धागे वाली राशि का चयन करें. मोती वाली राखी भी इनके लिए बेहद शुभ है.
- मिथुन और कन्या राशि – हरा रंग इन राशियों के लिए शुभ है, ऐसे में आप रक्षाबंधन पर भाई को मोरपंख की डिजाइन वाली राखी बांध सकती हैं.
- कर्क राशि – बहन इस राशि के भाई को मोती, सिल्वर रंग के धागे वाली राखी बांध सकती है. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
- सिंह राशि – इस राशि के लोगों के लिए गोल्डन रंग बेहद शुभ है, इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है साथ ही आत्मविश्वास बढ़ता है.
- धनु और मीन राशि – इन राशियों के स्वामी बृहस्पति हैं जिन्हें पीला रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में आप पीले रंग के धागे या फूल वाली राखी भाई को बांध सकती है. सौभाग्य बढ़ता है.
- मकर और कुंभ राशि – इन राशि वालों के लिए नीला, बैंगनी या भूरा रंग शुभ होता है.
Happy Rakhi 2025 Wishes: रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, ये शानदार मैसेज अपनों को भेजकर दें बधाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.