राष्ट्रीय

‘रिटायरमेंट तक तो मैं खाली नहीं कर पाऊंगा सरकारी आवास पर…’, जजों और वकीलों के सामने CJI गवई…

मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई (CJI BR Gavai) ने गुरुवार को कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह समय पर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे. हालांकि, समय की कमी के कारण वह नवंबर में रिटायरमेंट होने तक उपयुक्त आवास नहीं ढूंढ पाएंगे, लेकिन नियमों के तहत निर्धारित समयावधि के अंदर सरकारी आवास खाली करना निश्चित है.

जस्टिस सुधांशू धुलिया के फेयरवेल में सीजेआई बी आर गवई ने यह बात कही. जस्टिस धुलिया 9 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) ने उनके लिए फेयरवेल प्रोग्राम आयोजित किया था.

पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने अगस्त में ही अपना सरकारी आवास खाली किया है, वह 8 नवंबर , 2024 को रिटायर हुए थे. सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सरकारी आवास खाली करवाने का अनुरोध किया था. पत्र में यह उल्लेख किया गया कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ निर्धारित समयसीमा से अधिक समय तक उस आवास में रहे.

जस्टिस चंद्रचूड़ ने आवास खाली करने में हो रही देरी को लेकर कहा था कि जो नया आवास उनको अलॉट किया गया है, उसमें काफी काम होना है और रेंटेड हाउस लेने में उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि उनकी दोनों बेटियां रेयर डिजीज से पीड़ित हैं इसलिए उन्हें उनकी कंडिशन को ध्यान में रखते हुए घर लेना होगा.

सीजेआई गवई ने कहा, ‘न्यायपालिका में उनके योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे. रिटायरमेंट के बाद, वे दिल्ली में रहेंगे और उन जजों में से एक होंगे जो तुरंत अपना आवास खाली कर देंगे. रिटायरमेंट के अगले दिन ही.’

अपने रिटायरमेंट को लेकर मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई ने कहा, ‘वास्तव में, यह दुर्लभ है. काश मैं भी 24 नवंबर तक ऐसा करने की स्थिति में होता. मुझे उपयुक्त घर ढूंढने का समय तो नहीं मिलेगा, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि नियमों के अनुसार जो भी समय मिलेगा, उससे पहले ही मैं वहां से चला जाऊंगा, लेकिन जस्टिस धूलिया ने एक बहुत ही अच्छी मिसाल कायम की है. मुझे यकीन है कि हममें से कई लोग उनका अनुकरण कर सकते हैं.’

सीजेआई गवई ने कहा, एक दिन जस्टिस सुंधाशु धुलिया ने बताया कि वह मेरे से दो घर छोड़कर ही रहते हैं, लेकिन हम अक्सर मिल नहीं पाते थे क्योंकि हमारा प्रोफेशन ही ऐसा है. हमने फैसला किया है कि 24 नवंबर के बाद मैं गोल्फ जॉइन करूंगा और तब हम जल्दी-जल्दी मिल सकेंगे. मैं उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट्स, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज भी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button