शिक्षा

आमिर या शाहरुख खान कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा? जानें किसने कहां से ली है डिग्री

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे शाहरुख खान और आमिर खान अपनी फिल्मों और अभिनय के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन जब बात पढ़ाई-लिखाई की आती है, तो कौन है असली बादशाह? चलिए जानते हैं इन दोनों सुपरस्टार्स की एजुकेशनल जर्नी और फैसला करते हैं कि किसका एजुकेशन बैकग्राउंड है ज्यादा दमदार.

आमिर खान की पढ़ाई

आमिर खान का जन्म मुंबई में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई जे.बी. पेटिट स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने सेंट ऐनीज हाई स्कूल और फिर बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से नवीं-दसवीं तक की पढ़ाई पूरी की. आमिर बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और नाटकों में भी बहुत एक्टिव रहते थे.

कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने नर्सी मोंजी कॉलेज, मुंबई से कॉमर्स विषय में शुरू की, लेकिन दो साल बाद ही पढ़ाई छोड़ दी और अपने अंकल की फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने लगे. उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा नहीं किया, क्योंकि उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का मन बना लिया था.

बॉलीवुड में आमिर खान ने ‘क़यामत से क़यामत तक’ से डेब्यू किया और फिर ‘लगान’, ‘3 इडियट्स’, ‘दंगल’ जैसी फिल्मों से लाखों दिलों को जीता. वे एक्टिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और ‘पानी फाउंडेशन’ जैसे प्रोजेक्ट्स के ज़रिए समाज में बदलाव लाने का प्रयास करते हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. यहां वो पढ़ाई में भी तेज़ थे और स्पोर्ट्स में भी काफी एक्टिव रहे.

12वीं के बाद शाहरुख ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर हंसराज कॉलेज से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स शुरू किया, लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी के चलते बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी.

आज शाहरुख न सिर्फ एक सफल एक्टर हैं, बल्कि एक अच्छे बिजनेसमैन और प्रेरणा देने वाले शख्स भी माने जाते हैं. उनके नाम पर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’, ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्में हैं.

यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Back to top button