सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका, जानिए कब है SSC CGL एग्जाम और पूरी डिटेल

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है. कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आइए, जानते हैं कि ये परीक्षा कब आयोजित होगी और इसका एडमिट कार्ड जारी होगा. साथ ही जानें परीक्षा की पूरी डिटेल्स.
परीक्षा तारीखें और शेड्यूल
बता दें कि SSC CGL 2025 परीक्षा 13 अगस्त से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित होगी. जिन लोगों ने भी परीक्षा के लिए अप्लाई किया था वो जल्द ही SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
बता दें कि परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले उपलब्ध होगा. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर सीजीएल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर सामने आएगा. यहां मांगी गई सारी डिटेल्स भरककर सबमिट करें. इसके बाद अभ्यर्ती अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर-1 परीक्षा का जानें पैटर्न
एसएससी सीजीएल परीक्षा टियर-1 के पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिगं, जनरल अवेयरनेस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 200 अंकों के 100 सवाल होंगे. इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा प्रत्येक गलत जवाब पर 0.50 अंकों के निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. इसके अलावा अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे.
कितने पदों के लिए होगी भर्ती
एसएससी की ओर से 7 जुलाई को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग SSC CGL 2025 भर्ती परीक्षा के माध्यम से 14,582 रिक्त पदों को भरेगा. जिसमें 6183 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 2,167 पद एससी, एसटी के लिए 1,088 ओबीसी के लिए 3,721 और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद हैं.
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025 काउंसलिंग में सीट लाॅकिंग के बाद आवंटन के लिए प्रोसेस शुरू, इस दिन जारी होगा रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI