थाना बलदेव पुलिस ने हसनपुर गोठा के जवाहर को 3 माह के लिए जिला बदर किया

मथुरा : थाना बलदेव पुलिस ने हसनपुर गोठा के जवाहर को 3 माह के लिए जिला बदर किया
Mathura News : थाना बलदेव पुलिस ने गंभीर धाराओं में नामजद अभियुक्त जवाहर पुत्र मटरेलाल निवासी हसनपुर गोठा, थाना बलदेव, जनपद मथुरा के विरुद्ध जिला बदर (District Exile) की कार्रवाई को अमल में लाया है।
Mathura News : थाना बलदेव पुलिस ने गंभीर धाराओं में नामजद अभियुक्त जवाहर पुत्र मटरेलाल निवासी हसनपुर गोठा, थाना बलदेव, जनपद मथुरा के विरुद्ध जिला बदर (District Exile) की कार्रवाई को अमल में लाया है।
यह कार्रवाई भादवि (IPC) में पंजीकृत मामले में की गई
पुलिस टीम ने दिनांक 07 अगस्त को अभियुक्त के निवास स्थान पर पहुंचकर, माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई करते हुए गवाह दीपचंद पुत्र श्रीचंद एवं शिवसिंह पुत्र मानिकचंद की उपस्थिति में आदेश की तामील कराई।
थाना बलदेव जनपद मथुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त के जिला बदर की कार्यवाही की गयी ।@Uppolice pic.twitter.com/dR4XqgYH4M
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 7, 2025
पुलिस द्वारा अभियुक्त को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि
यदि निर्धारित 3 माह की अवधि के दौरान आदेश का उल्लंघन या चूक की जाती है, तो अभियुक्त उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण के अंतर्गत दोषी माना जाएगा और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।”
इसके उपरांत गांव हसनपुर गोठा में मुनादी कराई गई और लाउड हैलर से प्रचार करते हुए अभियुक्त की 3 माह की जिला बदर की कार्रवाई को सार्वजनिक रूप से लागू किया गया।
थाना बलदेव पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त प्रशासनिक कदम के रूप में देखी जा रही है।