ज्योतिष

Sawan Purnima 2025: आने वाली है सावन पूर्णिमा, दुर्लभ योग से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

पूर्णिमा के दिन को हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. सावन महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को श्रावणी पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार भी मनाया जाता है. साथ ही यह तिथि भगवान शिव को भी समर्पित होती है. बता दें कि इस साल सावन पूर्णिमा शनिवार 9 अगस्त 2025 को पड़ रही है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, सावन पूर्णिमा के दिन ग्रहों की स्थिति के कारण कई शुभ योग बन रहे हैं, जोकि कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होगा. आइये जानते है सावन पूर्णिमा पर बनने वाले योग और शुभ राशियों के बारे में.

ज्योतिष के अनुसार, 9 अगस्त को सावन पूर्णिमा पर तीन ग्रह (चंद्रमा, गुरु और शनि) अपनी स्वराशि में रहेंगे. ग्रहों का स्वराशि में होना शुभ माना जाता है, क्योंकि इस दौरान ग्रह अधिक शक्तिशाली और प्रभावी होते हैं. साथ ही इस दिन श्रवण नक्षत्र और गुरु पुष्य योग का भी निर्माम हो रहा है.

वृषभ राशि (Taurus)- सावन पूर्णिमा का दिन वृषभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इस दिन बनने वाले दुर्लभ योग आपके करियर-कारोबार में सफलता दिलाएंगे. कार्यक्षेत्र वालों को पदोन्नति और वेतन में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान धन लाभ के योग भी बन रहे हैं.

सिंह (Leo)- सावन पूर्णिमा का दिन सिंह राशि वालों का भाग्य चमकाने वाला साबित होगा. आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता अवश्य मिलेगी. साथ ही इस दिन बनने वाले शुभ योग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे.

धनु (Sagittarius)- धनु राशि वाले जातकों के लिए भी सावन पूर्णिमा का दिन शुभ फलदायी होता है. आपके कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी और प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

Published at : 07 Aug 2025 02:41 PM (IST)

ऐस्ट्रो फोटो गैलरी

Related Articles

Back to top button