शिक्षा

NEET UG 2025 काउंसलिंग में सीट लाॅकिंग के बाद आवंटन के लिए प्रोसेस शुरू, इस दिन जारी होगा…

नीट यूजी (NEET UG 2025) काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अब आगे की प्रोसेस शुरू हो चुकी है. चॉइस फिलिंग और बाकी के सभी स्टेप्स पूरे होने के बाद अब सबकी निगाहें अगले चरण पर टिक गई हैं. कई छात्रों के मन में यब सवाल है कि आगे क्या होगा. कौन-कौन से स्टेप्स होंगे और रिजल्ट कब तक आएगा. अगर आप भी  NEET UG 2025 काउंसलिंग में शामिल हैं.

तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आपको बता दें आज यानी 7 अगस्त तक उम्मीदवारों को सीट लाॅकिंग के लिए समय दिया गया था. जो अब पूरा हो चुका है. अब फैसला लेने वाली प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीट अलॉटमेंट से लेकर रिजल्ट तक का पूरा शेड्यूल तय हो गया है. जानें किस दिन आएगा रिजल्ट. 

दो दिन चलेगी यह प्रोसेस

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग को लेकर एक जरूरी जानकारी सामने आई है. इस बार कुल 3 राउंड में सीटें बांटी जाएंगी. पहले राउंड की सीट प्रोसेसिंग 7 अगस्त से शुरू होगी और 8 अगस्त 2025 तक चलेगी. यानी दो दिन तक यह काम चलेगा. इन दो दिनों में सभी छात्रों को उनकी पसंद और मेरिट के हिसाब से कॉलेज और कोर्स की सीट मिलती है.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों की सोचने, लिखने और समझने की ताकत हुई कमजोर; जानिए

इसके बाद ही अगला राउंड शुरू होता है. इसलिए जो भी छात्र काउंसलिंग में शामिल हैं. वह अपनी चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट्स समय पर पूरे जमा कर लें. अगर आपने कोई गलती कर दी या जानकारी अधूरी रह गई तो फिर आपकी सीट रुक सकती है. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें. 

इस दिन जारी होगा रिजल्ट

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 9 अगस्त को जारी किया जाएगा. आपको बता दें पहले यह रिजल्ट 6 अगस्त को आना था. लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी MCC ने चॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की प्रक्रिया को बीच में रोक दिया था. इसी वजह से रिजल्ट की तारीख में बदलाव करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी में शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में है सैलरी

अब जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की है. उन्हें 9 अगस्त का इंतजार करना होगा. इस दिन यह पता चलेगा कि किसे कौन सा कॉलेज और कोर्स अलॉट हुआ है. इसके बाद 9 से 18 अगस्त तक उम्मीदवारों को अलॉट किए गए कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा. 

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की पहली महिला SPG कमांडो, जानें कितनी मिलती है सैलरी? PM Modi की करती हैं सुरक्षा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Back to top button