‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाघा छोड़ने वाले थे इंडस्ट्री, करना चाहते थे 9-5 जॉब, जानें वजह

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा टेलीविजन शो है जिसे कई सालों से बहुत प्यार मिल रहा. ये एक मजेदार कॉमेडी शो है जो गोकुलधाम की कहानी दिखाता है, जहाँ लोग साथ रहते हैं और हर छोटी-बड़ी बात पर मिलकर हंसी-मजाक और प्यार से सिचुएशन सॉल्व करते हैं.
शो में कई मजेदार किरदार हैं जो हर एपिसोड को एंटरटेनिंग बनाते हैं. कुल मिलाकर, ये शो हँसी, कल्चर और सोशल मैसेज का जबरदस्त मिक्स है इसलिए सालों से सबका फेवरेट बना हुआ है. और इसी शो में एक पॉपुलर किरदार बाघा भी है.
तनमय वेकारिया से बाघा बनने तक का सफर
तनमय वेकारिया यानी सबके चहेते बाघा पिछले 15 सालों से सिटकॉम शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बने हुए हैं. पहले वो शो में कैमियो रोल किया करते थे. लेकिन उनका एक्ट लोगों को इतना पसंंद आया कि बाद में मेकर ने उन्हें बाघा का दमदार रोल दिया. उनके किरदार की मासूमियत पर फैंस फिदा रहते हैं.
क्या ‘तारक मेहता…’ छोड़ना चाहते थे बाघा?
बीते दिनों अफवाहें उड़ी थीं कि तनमय ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में तनमय ने बताया कि वो ऐसा कभी नहीं करने वाले थे. उन्होंने कहा- ‘ऐसा मैं सपने में भी नहीं सोच सकता था. लेकिन बीच में तारक मेहता शो मिलने से पहले ऐसा फेज आया था, जब मेरा एक शो चैनल ने बंद कर दिया था. उस दौर में मेरे पास काम नहीं था. तब मैं इंडस्ट्री को छोड़ने की प्लानिंग कर रहा था.’
बाघा ने लिया था 9-5 की नौकरी करने का फैसला
तनमय ने आगे कहा- ‘मैं 9-5 की नौकरी करने का मैंने फैसला किया था. मैं दूसरा काम करना चाहता था. मैंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया था. लेकिन तारक मेहता शो के साथ कभी बुरा एक्सपीरियंस नहीं हुआ. मैं कभी शो छोड़ने की नहीं सोच सकता. मैं नशे में भी ये शो छोड़ने की नहीं सोचूंगा. हम सेट पर खूब मस्ती करते हैं. फिर उससे समय मिले तो शूटिंग करते हैं. शो के साथ अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.’
‘तारक मेहता…’ को इतने मिल रहे प्यार पर क्यों बोले तनमय?
तनमय ने ‘तारक मेहता…ट के 17 साल से ऑडियंस के दिलों में राज करने की वजह बताई. उनके मुताबिक, शो में वल्गैरिटी नहीं है. ये फैमिली शो है. इसलिए लोग इसे पसंद करते हैं. एक्टर ने शो में दयाबेन के लौटने की उम्मीद जताई. लेकिन वो दिशा वकानी की कंडीशन भी समझते हैं. तनमय ने दिलीप जोशी और असित मोदी के काम की तारीफ की.