क्रिकेट के इतिहास के 7 सबसे तेज गेंदबाज, बुलेट की रफ्तार से भी तेज जाती थी गेंद; लिस्ट में कोई…

Seven Fastest Bowlers In Cricket History: क्रिकेट के इतिहास में कई खिलाड़ी ऐसे आए हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उनकी गेंद बुलेट से भी तेज स्पीड से आती है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए इन धाकड़ गेंदबाजों का सामना करना भी मुश्किल होता था. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम है. वहीं टॉप 5 लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाज शामिल हैं, जिनमें ब्रेट ली से लेकर मिचेल स्टार्क का नाम भी आता है. वहीं अगर दुनिया के सबसे तेज सात गेंदबाजों की बात की जाए तो इस लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है.
दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी पाकिस्तान के शोएब अख्तर हैं. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की गेंद 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती थी. बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी शोएब अख्तर की गेंद खेलने से कतराते थे. अख्तर को उनकी बॉलिंग स्पीड की वजह से रावलपिंडी के नाम से भी जाना जाता था.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की रफ्तार
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के चार गेंदबाजों के नाम आते हैं.
- ब्रेट ली दूसरे नंबर पर सबसे तेज गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ गेंदबाज की बॉलिंग स्पीड 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- ऑस्ट्रेलिया के ही शॉन टेट भी अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. शॉन टेट की बॉलिंग स्पीड भी 161.1 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- ऑस्ट्रेलिया के जैफ थॉमसन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. इस गेंदबाज की बॉलिंग स्पीड 160.6 किलोमीटर प्रति घंटा है.
- ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की बॉलिंग स्पीड 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा है. स्टार्क दुनिया के पांचवें सबसे तेज गेंदबाज हैं.
टॉप 7 में कौन से खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों की टॉप 7 की लिस्ट में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. इस लिस्ट में छठवें नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स का नाम है. इनकी बॉलिंग स्पीड 159.5 किलोमीटर प्रति घंटा है. फिडेल एडवर्ड्स का नाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आता है. इस गेंदबाज की बॉलिंग स्पीड 157.7 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़ें