विधायक योगेश नौहवार ने तेरहवीं और शोक कार्यक्रमों में की शिरकत

विधायक योगेश नौहवार ने तेरहवीं और शोक कार्यक्रमों में की शिरकत
Mathura News : विधायक योगेश नौहवार ने गांवों में पहुँचकर तेरहवीं और शोक कार्यक्रमों में व्यक्त की संवेदनाएं मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री योगेश नौहवार जी ने क्षेत्रीय जनसंपर्क एवं सामाजिक सरोकार की परंपरा को निभाते हुए बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया।
Mathura News : विधायक योगेश नौहवार ने गांवों में पहुँचकर तेरहवीं और शोक कार्यक्रमों में व्यक्त की संवेदनाएं मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री योगेश नौहवार जी ने क्षेत्रीय जनसंपर्क एवं सामाजिक सरोकार की परंपरा को निभाते हुए बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के दुःख-सुख में सहभागी बनकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया।
गांव सरुआ जंगली और चौकड़ा में तेरहवीं कार्यक्रम में हुए शामिल
विधायक योगेश नौहवार पहले गांव सरुआ जंगली पहुँचे, जहां उन्होंने एक स्थानीय परिवार द्वारा आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में भाग लिया। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद वे गांव चौकड़ा (दरबे) पहुँचे, जहाँ एक अन्य तेरहवीं समारोह में सम्मिलित होकर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।
यह भी पढे़ं : Mathura: MLC योगेश नौहवार ने प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में रखे अहम सुझाव
ग्राम पण्डवा में जताया शोक परिजनों से की मुलाकात
विधायक श्री नौहवार ने अपने दौरे के दौरान ग्राम पण्डवा में भी शोक संतप्त परिवार से भेंट की। वहां एक परिवार में हाल ही में हुई मृत्यु की सूचना पाकर उन्होंने स्वयं पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया।
मानवीय संवेदनाओं के प्रति सजग हैं विधायक
विधायक योगेश नौहवार के इस दौरे को क्षेत्रवासियों ने बेहद सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनका इस तरह से आमजन के बीच आना, उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होना, जनसेवा की भावना को दर्शाता है। विधायक ने भी कहा कि वह क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में सहभागी हैं और जनसेवा ही उनका धर्म है।
यह भी पढे़ं : Mathura : नौहझील के रायपुर गांव में योगेश नौहवार ने किया उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण