मनोरंजन

शाहरुख खान की फिल्म रईस डायरेक्ट करते वक्त परेशानी में थे डायरेक्टर, बोले- मां ICU में थी, ये…

शाहरुख खान की फिल्म रईस 2017 में काफी खबरों में रही थी. इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी नजर आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक कमाई की. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 280 करोड़ कमाए थे. फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को लेकर काफी ईश्यूज हुए. लेकिन आखिर में फिल्म रिलीज हुई और चर्चा में रही थी. राहुल ने ये भी बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मां ICU में एडमिट थीं.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राहुल पर्सनल और प्रोफेशन चैलेंजेस फेस कर रहे थे. ई-टाइम्स से बातचीत में राहुल ने बताया कि काम को जारी रखने की कोशिश में उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्टअटैक का सामना करना पड़ा था. 

हॉस्पिटल में भर्ती थीं डायरेक्टर की मां

राहुल ने कहा, ‘मेरी मां ICU में थीं. मैं दर्द झेल रहा था. लेकिन मैंने छुट्टी नहीं ली. शाहरुख खान सेट पर और मुझे उनके साथ शूट करना था. मैं रात में अपनी मां के साथ हॉस्पिटल में रहता था और सेट पर आकर ये दिखाता था कि सबकुछ नॉर्मल है. ये डरवाने सपने की तरह था. लेकिन आप सेट पर अपनी दिक्कतें लेकर नहीं आ सकते हो.’

आगे राहुल ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री परफॉर्मेंस ड्रिवन इंडस्ट्री है, जहां लोग न कहने से डरते हैं.  हमेशा बाहर किए जाने का डर रहता है. कोई भी कमजोर नहीं दिखना चाहता है. ये एक बड़ी दिक्कत है. हमेशा करो या मरो वाली सिचुएशन होती है.’

राहुल ढोलकिया की जर्नी

राहुल ने डॉक्यूमेंट्रीज और कमर्शियल बनाकर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने  2002 में कहता है दिल बार बार से फिल्मों में डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. उन्होंने Parzania और Agni जैसी फिल्मों को भी डायरेक्ट किया.

ये भी पढ़ें- फिल्मों से कमाई के साथ सरकार से भी सैलरी लेते हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो मिल रही है आजीवन पेंशन

Related Articles

Back to top button