IIT गुवाहाटी ने लॉन्च की GATE 2026 की वेबसाइट, 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी GATE 2026 के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी है. अब छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस बार GATE परीक्षा का आयोजन फरवरी 2026 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. अगर आप GATE के जरिए एमटेक, पीएचडी या फिर सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए है.
कैसे और कब करें आवेदन?
GATE 2026 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. 25 अगस्त 2025 से शुरू होकर 25 सितंबर तक छात्र बिना किसी विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे. अगर कोई छात्र तय समय पर आवेदन नहीं कर पाता है तो वह 6 अक्टूबर 2025 तक लेट फीस के साथ आवेदन कर सकता है.
आवेदन के लिए GOAPS यानी GATE Online Application Processing System का उपयोग किया जाएगा. यहां आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी, दस्तावेज और फीस जमा करनी होगी.
कब होगी GATE 2026 परीक्षा?
GATE 2026 की परीक्षा फरवरी महीने में कुल चार दिन – 7, 8, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी और देशभर के केंद्रों पर होंगी. परीक्षा परिणाम 19 मार्च 2026 को घोषित किए जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स, मानविकी, आर्किटेक्चर या टेक्नोलॉजी में स्नातक कर रहे हों या फिर कर चुके हों. यानी अगर आप किसी भी ग्रेजुएट डिग्री के तीसरे वर्ष या उससे ऊपर के छात्र हैं, तो GATE 2026 के लिए पात्र माने जाएंगे.
आवेदन शुल्क कितना होगा?
इस बार GATE 2026 के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) छात्रों को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. अगर ये छात्र लेट फीस के साथ आवेदन करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये देने होंगे. सामान्य, ओबीसी और अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये शुल्क देना होगा. विलंब शुल्क के साथ यह राशि 2,500 रुपये हो जाएगी.
GATE स्कोर से क्या मिलते हैं फायदे?
GATE स्कोर सिर्फ एमटेक या पीएचडी में दाखिले के लिए नहीं होता, बल्कि देश के कई बड़े सरकारी उपक्रम (PSU) जैसे BHEL, ONGC, NTPC, IOCL आदि इसमें भर्ती भी करते हैं. कई कॉलेज GATE स्कोर के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला भी देते हैं, भले ही छात्र को स्कॉलरशिप न मिले.
यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI