मनोरंजन

‘इंडस्ट्री में बैन हो जाओगी’, जब सलमान खान के साथ थप्पड़ सीन करना एक्ट्रेस को पड़ गया था भारी!…

सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ ने फैंस के दिलों में गहरा असर छोड़ा था. इस फिल्म में सलमान खान एक सनकी/जुनूनी आशिक के रोल में थे. इस फिल्म में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन भी नजर आई थीं. उन्होंने बताया कि सलमान खान के साथ फिल्म करने पर उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा. 

सलमान खान ने किया था प्रैंक
एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान ने फिल्म के एक सीन के दौरान प्रैंक किया था. दरअसल, फिल्म में इंदिरा को एक सीन में सलमान खान को थप्पड़ मारना था. इस दौरान सलमान खान ने ऐसा प्रैंक किया कि इंदिरा रोने ही लगी थीं और उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है.

इंदिरा ने बताया कि सलमान खान, संजय दत्त और सुनील शेट्टी बड़े प्रैंकस्टर हैं.  Galatta India से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘उनके प्रैंक सेशन होते थे. फिल्म में मुझे सलमान को थप्पड़ मारना था. तो सलमान ने मुझसे आकर कहा था कि आप थप्पड़ मारोगी तो फिर कुछ भी हो सकता है. आप देख लो इसका फिर क्या होने वाला है.’

‘सलमान के बॉडीगार्ड भी इसमें शामिल थे. सीन में थप्पड़ मारने को लेकर उन्होंने मुझसे कहा मैम आपने क्या कर दिया? प्रेस वाले आ गए. आप वेन में जाकर बैठ जाओ. एक बार को तो मुझे लगा था कि ये प्रैंक हो सकता है. लेकिन वो लोग इतने अच्छे से प्रैंक कर रहे थे कि मैंने सच मान लिया. मैंने बाहर देखा तो वहां मीडिया के लोग खड़े थे. हालांकि, ये कॉमन था कि सेट पर रिपोर्टर्स आए हैं, लेकिन मुझे उस वक्त स्ट्राइक ही नहीं किया. उन्होंने मुझसे कहा कि मैम आप इंडस्ट्री से बैन हो जाओगी. क्या कर दिया आपने. थप्पड़ मार दिया आपने भाई को. इसके बाद मैं रोने लगी थी. इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि ये प्रैंक था. उन्होंने एक घंटे तक मेरे साथ प्रैंक किया था.’

बता दें कि इंदिरा इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं. अब वो फिल्म रामायण में भी नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- ना रजनीकांत ना आमिर खान, ‘कुली’ का ये एक्टर है सबसे अमीर, 3310 करोड़ की है नेटवर्थ, नाम जान हैरान रह जाएंगे

 

Related Articles

Back to top button