शिक्षा

Railway Jobs: रेलवे में निकली 3000 से ज्यादा पदों पर पर भर्ती, 14 अगस्त से होंगे आवेदन शुरू

रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने साल 2025 के लिए अप्रेंटिस (Apprentice) के हजारों पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवार विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के रूप में चयनित किए जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसमें शामिल हो सकते हैं.

पूर्वी रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 3115 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती विभिन्न वर्कशॉप्स और डिवीजनों के लिए की जा रही है, जिसमें हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ और जमालपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह भर्ती युवाओं के लिए रेलवे में अपना करियर शुरू करने का सुनहरा अवसर है.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं पास (माध्यमिक) होना चाहिए. इसके साथ ही, संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट भी जरूरी है. उम्मीदवार का प्रमाणपत्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से होना चाहिए.

उम्र सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

अप्रेंटिस पदों के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा. चयन पूरी तरह से मेरिट बेस पर होगा, जो उम्मीदवार की 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों के अंक समान होंगे, उनकी उम्र के आधार पर चयन किया जाएगा – जिसमें बड़े उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.

ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित समय के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें सरकार द्वारा तय किया गया स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) भी मिलेगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव मिलेगा, जो आगे भविष्य में स्थायी नौकरी के लिए फायदेमंद हो सकता है.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाते हैं अनिरुद्धाचार्य, जानें कहां से होती है कमाई और कहां करते हैं खर्च?

जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने 10वीं और आईटीआई के प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), और आधार कार्ड जैसी जानकारी तैयार रखनी होगी.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार 14 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2025 है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से Eastern Railway की आधिकारिक वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल या रविंद्र जडेजा, किसकी पत्नी है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? जान लें पूरी डिटेल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Back to top button