थाना नौहझील में तैनात सिपाही 36 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मथुरा: थाना नौहझील में तैनात सिपाही 36 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मथुरा न्यूज : एंटी करप्शन टीम ने थाने में ही आरोपी सिपाही नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मुख्य आरक्षी युवराज सिंह को भी सह-अभियुक्त के तौर पर नामजद किया गया है।
Mathura News : जनपद मथुरा के थाना नौहझील में तैनात पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता सामने आने के बाद एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार शाम आगरा से आई एंटी करप्शन टीम ने थाना नौहझील में तैनात सिपाही नवीन कुमार को ₹36,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है, जबकि मामले में संलिप्त मुख्य आरक्षी युवराज सिंह की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौहझील थाने में तैनात मुख्य आरक्षी युवराज सिंह ने थाना क्षेत्र में ट्रकों के संचालन की एवज में ट्रक मालिक से 36,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह रकम “एंट्री फीस” के नाम पर महेंद्र नगर, पालीखेड़ा (सौंख रोड) निवासी एक ट्रक मालिक से मांगी गई थी।
एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल
शिकायतकर्ता ट्रक मालिक ने इस भ्रष्टाचार की जानकारी एंटी करप्शन टीम, आगरा को दी। जांच के बाद टीम ने शुक्रवार को ट्रक मालिक को साथ लेकर नौहझील थाना पहुंची और जाल बिछाया गया।
यह भी पढे़ें : मथुरा : छाता के बिडावली में युवक ने दो लोगों को मारी गोली, होश उड़ाने वाला है मामला
ट्रक मालिक द्वारा जब मुख्य आरक्षी युवराज सिंह को फोन करके पैसे देने के लिए बुलाया गया, तो उसने खुद के थाने से बाहर होने की बात कहते हुए सिपाही नवीन कुमार को पैसे लेने भेज दिया। जैसे ही नवीन कुमार ने ट्रक मालिक से 36 हजार रुपये रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया।
हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है आरोपी पुलिसकर्मी
गिरफ्तार सिपाही नवीन कुमार, मूल रूप से गांव गोपाल वास, जिला भिवानी (हरियाणा) का निवासी है। बताया जा रहा है कि उसे हाल ही में थाना नौहझील में तैनात किया गया था।
एंटी करप्शन टीम ने थाने में ही आरोपी सिपाही नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मुख्य आरक्षी युवराज सिंह को भी सह-अभियुक्त के तौर पर नामजद किया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। गिरफ्तार सिपाही नवीन को एंटी करप्शन टीम ने मेरठ कोर्ट में पेश करने के लिए अपने साथ ले जाया है।
यह भी पढे़ें : लग्जरी गाड़ियां, खोली फर्जी टैक्सी सर्विस, फिर ऐसे पुलिस ने किया खेल खराब?