Dhadak 2 Vs Son Of Sardaar 2: मंडे टेस्ट में अजय देवगन या सिद्धांत कौन निकला आगे? जान लीजिए…

1 अगस्त को सिनेमाघरों पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें से लोगों की अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ पर नजरें टिकी हुई थीं. इन दोनों ही फिल्मों को लेकर काफी बज था. मगर इन फिल्मों से जितनी उम्मीद थी उस पर ये खरी नहीं उतर पाई हैं. वीकेंड पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ ने ठीक-ठाक कमाई की है मगर मंडे आते ही इनका बुरा हाल हो गया है. आइए आपको बताते हैं मंडे को दोनों में से किस फिल्म ने बाजी मारी है.
सिद्धांत और तृप्ति की ‘धड़क 2’ एक लव स्टोरी है जिसमें समाज में जाति को लेकर किए जाने वाले भेदभाव पर जोर दिया गया है. कहानी तो अच्छी है मगर लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रही है.
‘धड़क 2’ ने किया इतना कलेक्शन
‘धड़क 2’ ने चौथे दिन बहुत कम कलेक्शन किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने मंडे को सिर्फ 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़ और तीसरे दिन 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 12.80 करोड़ हो गया है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने चौथे दिन मारी बाजी
अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म है. जिसे लेकर बज थोड़ा ज्यादा था. फिल्म ने मंडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो ‘धड़क 2’ से काफी ज्यादा नहीं है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टोटल कलेक्शन 27.25 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 8.25 करोड़ और तीसरे दिन 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. मगर जितना फिल्म का कलेक्शन है उतना पूरा करने में इसे काफी समय लगने वाला है.
‘धड़क 2’ की बात करें तो इसे शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा दीक्षा जोशी, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, कुब्रा सेत समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर को डेट कर रहे धनुष? हाथ थामे हुए वीडियो वायरल