नेतन्याहू के मंत्री ने अल अक्सा मस्जिद में की प्रार्थना, भड़का इस्लामिक देश, कहा- इजरायल ने पार की रेड लाइन

इजरायल सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन गिविर ने रविवार (3 अगस्त 2025) को यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद में प्रार्थना की. इससे पाकिस्तान सहित कई इस्लामिक देश भड़क गए. पाकिस्तान और तुर्किए ने कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू के मंत्री ने रेड लाइन पार कर दी है.
मुस्लिमों की धार्मिक आस्था का अपमान- पाकिस्तान
इजराइली मीडिया के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पदस्थ मंत्री ने मुखर हो कर यहां प्रार्थनाओं का नेतृत्व किया. यह भी माना जा रहा है कि अल-अक्सा मस्जिद में उनके दौरे के बाद धार्मिक तनाव भड़क सकता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक का अपमान है. यह न केवल केवल दुनियाभर के एक अरब से ज्यादा मुस्लिमों की धार्मिक आस्था का अपमान है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवता पर हमला है.”
‘अल-अक्सा मस्जिद को हमास के कब्जे से मुक्त करेंगे’
उन्होंने इजरायल पर जनबूझकर मिडिल ईस्ट में तनाव भड़ाकने का आरोप लगाया. पाकिस्तानी पीएम ने तत्काल सीजफायर लागू करने और शांति बहाली की बात कही. अल-अक्सा मस्जिद का दौरा कर इजरायल के मंत्री बेन गिविर ने इजरायल के संकल्प ‘गाजा में संप्रभुता’ को दोहराया और ऐलान किया कि इसे हमास के कब्जे से मुक्त किया जाएगा.
रेड लाइन पर कर दी- फिलिस्तीन
इसे लेकर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि बेन गिविर की हरकत ने रेड लाइन पर कर दी. फिलीस्तीन सरकार के मंत्री नाबिल अबू रुदेनिह ने इस मामले में अमेरिका को दखल देने की बात कही. उन्होंने कहा कि एक तरफ गाजा में जंग जारी है दूसरी तरफ अल-अक्सा मस्जिद में जाकर उकसावे वाली कार्रवाई की गई है. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के अनुसार इजरायल के पास अल-अक्सा मस्जिद के संप्रभुता का अधिकारी नहीं है.
यहूदियों और मुस्लिमों के बीच अल-अक्सा मस्जिद पर नियंत्रण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं और अपना पवित्र स्थल मानते हैं. इस्लाम में अल-अक्सा मस्जिद को मक्का और मदीना के बाद तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.
ये भी पढ़ें : ट्रंप ने रूस के पास तैनात की न्यूक्लियर सबमरीन, भड़का क्रेमलिन, वॉर्निंग देते हुए बोला- युद्ध की धमकी मत दो
Source link