अंतरराष्ट्रीय

US President Trump: नीचे आराम कर रहे थे ट्रंप, ऊपर प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुस आया नागरिक विमान, हड़कंप मचते ही भेजे गए फाइटर जेट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर रिट्रीट के ऊपर से एक पैसेंजर विमान ने अस्थायी रूप से प्रतिबंधित एयरस्पेस (TFR) में प्रवेश किया. ये वाक्या रविवार दोपहर 12:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ है. घटना उस समय हुई, जब ट्रंप और उनका परिवार इस रिट्रीट में आराम कर रहा था. जैसे ही यह सूचना नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) को मिली, तुरंत लड़ाकू विमान भेजे गए और फ्लेयर्स छोड़कर नागरिक विमान को चेतावनी दी गई.

NORAD ने बयान में कह कि जैसे ही हमें प्रतिबंधित एयरस्पेस में घुसपैठ की जानकारी मिली, हमने तुरंत कार्रवाई की. लड़ाकू विमान ने नागरिक विमान को इंटरसेप्ट कर फ्लेयर्स के जरिए चेतावनी दी और उसे सुरक्षित रूप से बाहर निकाल दिया. इस प्रक्रिया में प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ रहे विमान को रडार पर ट्रैक किया गया. चेतावनी देने के लिए फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया गया. पायलट ने आदेश का पालन करते हुए विमान को क्षेत्र से बाहर निकाल लिया. हालांकि इस कार्रवाई में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह सेफ्टी सिक्योरिटी की संवेदनशीलता और तात्कालिक प्रतिक्रिया को दर्शाता है.

ट्रंप का बेडमिंस्टर रिट्रीट क्या है?
बेडमिंस्टर रिट्रीट, जिसे आधिकारिक तौर पर ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर के नाम से जाना जाता है. न्यूजर्सी में स्थित एक प्राइवेट गोल्फ क्लब और लग्जरी रिट्रीट है. ट्रंप ने इसे 2002 में 35 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह स्थान अक्सर ट्रंप की गर्मी की छुट्टियों का मुख्य ठिकाना रहा है. इस क्षेत्र को राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति की मौजूदगी में Temporary Flight Restriction (TFR) घोषित किया जाता है. इस एयरस्पेस में किसी भी अनऑथराइज्ड फ्लाइट की अनुमति नहीं होती है और ऐसे मामलों को अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां अत्यधिक गंभीरता से लेती हैं.

क्या यह पहली घटना है?
5 जुलाई को भी इसी प्रकार की एक और घुसपैठ की घटना सामने आई थी. उस वक्त ट्रंप और पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप छुट्टियां मना रहे थे. उस दौरान भी एक नागरिक विमान ने गलती से TFR क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था, जिसके बाद NORAD ने तत्काल कार्रवाई की थी. ये दोहराव अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भूकंप की वजह से कांपी धरती, भयंकर झटकों से दहशत में लोग, जानें ताजा अपडेट


Source link

Related Articles

Back to top button