साड़ी अलग तरह से पहननी है तो ये तरीके आएंगे आपके काम

नई दिल्ली । साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं हर मौके पर पसंद करती हैं। आज के समय में तो शादी-विवाह के साथ-साथ महिलाएं पाटियों तक में साड़ी पहनती हैं। इसे पहनकर लुक एकदम से बदल जाता है। पर, अगर आप एक ही तरह से साड़ी पहन-पहनकर बोर हो गई हैं तो ये लेख आपके लिए है।
यहां हम आपको अलग अंदाज में साड़ी कैरी करना बताएंगे। यदि आप साड़ी को अलग स्टाइल से कैरी करेंगी तो भी आपका भी अंदाज बेहद अलग दिखेगा। तो आइए बिना देर किए आपको अलग अंदाज में साड़ी कैरी करना बताते हैं।
अपनी साड़ी को अलग अलग अंदाज में कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ बेल्ट पहनें। साड़ी के साथ बेल्ट पहनने से लुक को एकदम से बदल जाता है। खासतौर पर अगर आपको बॉसलेडी लुक कैरी करना है, तब तो आप सिंपल साड़ी के साथ भी बेल्ट कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ बेल्ट पहनने से बॉडी का लुक एक दम से बदल जाएगा।
बहुत सी महिलाएं स्लीवलेस नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ नेट फैब्रिक का श्रग कैरी कर सकती हैं। श्रग के साथ भी आपका लुक कमाल का लगेगा। इसके साथ साड़ी के पल्लु को श्रग के अंदर की साइड ही रखें। लॉन्ग जैकेट से भी आपके साड़ी लुक में चार चांद लग जाएंगे।
अगर आपको लहंगा पहनने का मन है, लेकिन हर मौके पर आप लहंगा खरीद नहीं सकतीं, तो साड़ी को ही लहंगा स्टाइल में ड्रेप करें। लहंगा स्टाइल में आप सिल्क की साड़ियों को ही कैरी कर सकती हैं। सिल्क फैब्रिक की साड़ियां खड़ी-खड़ी रहती हैं, इइससे ऐसा लगता है कि इसमें केन-केन लगा है।
यदि ज्यादा समय के लिए साड़ी नहीं पहननी तो इसे धोती स्टाइल में ड्रेप करें। इस तरह से साड़ी को लेगिंग्स के ऊपर धोती स्टाइल में पहनें, ये ट्रेंड में भी रहता है और कंफर्टेबल भी है। इसे पहनते समय बस ये ध्यान रखें कि इसे तब न पहनें, जब आपको लंबे समय के लिए साड़ी पहननी हो। वरना आपको परेशानी हो सकती है।
यदि आप अलग स्टाइल में साड़ी कैरी कर रही हैं तो आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ हमेशा सही फुटवियर और एक्सेसरीज का चुनाव करें। ध्यान रखें कि अलग स्टाइल के लिए हैवी वर्क वाली साड़ी न चुनें। लाइट फैब्रिक वाली साड़ी स्टाइलिंग के लिए बेहतर होती है। इसके साथ हेयरस्टाइल और मेकअप को भी स्टाइल के अनुसार रखें।