ताजा खबर

ट्विटर पर वीडियो देखकर हरकत में आई पुलिस, केस दर्ज कर दबंगों को पकड़ा

आगरा में दबंगों ने एक युवक की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। दहशत के चलते वह थाने में दबंगों की शिकायत करने भी नहीं गया। किसी ने युवक की पिटाई वीडियो ट्विटर पर डाल दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पीड़ित को बुलाकर पूछताछ की और उसका मेडिकल कराया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के पीछे की वजह रुपए का लेन-देन बताया जा रहा है। शनिवार-रविवार रात को थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में मारुति एस्टेट चौराहे पर युवक को दबंगों ने लोहे की रॉड से बुरी तरह से पीटा। युवक चीखता रहा और दबंग उस उसे रॉड से पीटते रहे। आसपास भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई भी युवक को बचाने नहीं आया। पीड़ित युवक ने पिटाई के बाद दबंगों की दहशत के चलते थाने में भी शिकायत नहीं की। किसी ने मारपीट का वीडियो आगरा पुलिस के लिए ट्विट कर दिया। वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई गई और घटना की पड़ताल करने के बाद मामले में कार्रवाई की गई।दहशत के चलते पीड़ितने नहीं की थी शिकायत
थाना जगदीशपुरा प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि मारपीट का मामला है। केस दर्ज कर दोनों आरोपियों का पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दो सगे भाई तरुण और अनुज अलबतिया में रहते हैं। पीड़ित मुदित नरायण त्रिपाठी पुत्र देवेंद्र नारायण त्रिपाठी ए-135, कलाकुंज में रहता है। रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने उसकी पिटाई की थी। मामले में युवक ने पुलिस को कई सूचना नहीं दी थी। रविवार को पीड़ित को घर से बुलाकर उसका मेडिकल कराया गया। युवक दहशत में था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button