आरटीओ ई-चालान के नाम पर खाते से पैसे गायब:आगरा में साइबर थाने में दर्ज हुई दो शिकायतें

आगरा । आगरा में आरटीओ ई-चालान के नाम पर एपीके फाइल भेजकर एक व्यापारी के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। साथ ही दो लाख रुपए की एफडी भी तुड़वा दी गई। व्यापारी ने साइबर थाने में शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है।
संजय प्लेस में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक के पास दो दिन पहले एक मैसेज आया। इसमें आरटीओ ई-चालान लिखा था। व्यापारी को लगा कि उनकी कार का चालान हो गया है। उन्होंने ई-चालान के नाम से आई एपीके फाइल को क्लिक कर खोल दिया। क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो गया। 2 घंटे बाद फोन शुरू हुआ। तब उन्होंने देखा कि उनके फोन में मैसेज थे कि नेट बैकिंग से उनके खाते से चार बार में डेढ़ लाख रुपए निकाले गए हैं।
इसके बाद व्यापारी बैंक पहुंचे। वहां पर जानकारी मिली कि दो लाख रुपए की एफडी भी तुड़वाई गई है, लेकिन पैसे नहीं निकाले गए हैं। व्यापारी ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत की, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।
एक अन्य मामला एत्मादपुर का है। यहां रहने वाले यशपाल ने भी साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यशपाल ने बताया कि एक हफ्ते पहले उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले बताया कि वो स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड से बोल रहा है। अगर आपको क्रेडिट कार्ड बंद कराना है तो इस लिंक को खोलकर डिटेल दे दें। जैसे ही यशपाल ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए लिंक खोला, मोबाइल हैक हो गया। उनके खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए।