Uncategorized

आश्रम में घुसकर महिलाओं ने साधु से की मारपीट:अलीगढ़ में जमीन के विवाद में हुआ हंगामा, आश्रम की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं आरोपी

अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के गांव जटवार में महिलाओं ने आश्रम में घुसकर संत और उसके शिष्यों के साथ जमकर मारपीट की। आरोपियों ने काफी देर तक हंगामा किया और मारपीट करने के बाद मौके से गायब हो गए। जिसके बाद संत ने थाने में शिकायत की है।

पीड़ित संत ने इगलास थाने में तहरीर देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि वह आश्रम की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसीलिए आरोपियों ने एक जुट होकर आश्रम में आकर उनके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की कोशिश की।

घटना सोमवार शाम की है। जटवार गांव के रामश्री देवी संत आश्रम के संत रंजनानंद उर्फ धांसू बाबा ने पुलिस को बताया कि वह 16 सितंबर की शाम को अपने आश्रम में बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव के आरोपी उनके आश्रम में घुस आए और उनके व उनके शिष्यों के साथ मारपीट की।

पीड़ित संत ने बताया कि गांव के नारायण सिंह पुत्र गेंदालाल, ओमवती पत्नी नारायण सिंह, अजीत पुत्र नारायण, नीतू पुत्री नारायण, सोना पत्नी अजीत उनके आश्रम में घुस गए और लाठी-डंडा और झाड़ू से मारपीट करने लगे। बीच-बचाव कर रहे शिष्यों को भी पीटा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button