राखी के दिन साड़ी पहनकर दिखाएं अपना सादगीभरा अंदाज, तैयार होते समय रखें इन बातों का ध्यान

नई दिल्ली । राखी का त्योहार हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता है। ये त्योहार खासतौर पर भाई-बहन के मजबूत रिश्ते की मिठास और भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। इसी के चलते इस त्योहार का इंतजार सबसे ज्यादा बहनें करती हैं। इस खास दिन पर अगर आप अपने पहनावे से पारंपरिक और सादगीभरा अंदाज दिखाना चाहती हैं, तो साड़ी सबसे बेहतरीन विकल्प है।
यदि आप साड़ी पहली बार पहन रही हैं तब तो आपको अंदाजा नहीं होगा कि इसे किस तरह से स्टाइल करना है। इसी के चलते साड़ी पहनते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी उतना ही अहम है ताकि आपका लुक निखरकर सामने आए। यहां हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
रक्षाबंधन के समय मानसून का मौसम होता है, इसलिए अपनी साड़ी का चयन सोच-समझ के करें। ध्यान रखें कि ये ज्यादा भारी नहीं होनी चाहिए। दरअसल, ज्यादा भारी साड़ी आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में राखी के मौके पर शिफॉन, आॅर्गेंजा, या फिर टिश्यू फैब्रिक की साड़ी पहनें। साड़ी के फैब्रिक के साथ-साथ उसके रंग का भी ध्यान रखें। पेस्टल रंग की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं।
यदि आपकी साड़ी हल्की है, तो अपने ब्लाउज को अलग बनवाएं। आपका ब्लाउज क्लासी लेकिन अलग डिजाइन का होना चाहिए। एकदम प्लेन ब्लाउज आपकी खूबसूरती को कम कर देगा, जबकि स्टाइलिश ब्लाउज से आपकी खूबसूरती निखरकर सामने आएगी। तो बस अपनी साड़ी के साथ के ब्लाउज को स्टाइलिश बनवाएं।
साड़ी के साथ ज्वेलरी पहनते समय ये ध्यान रखें कि आजकल मिनिमल ज्वेलरी का ट्रेंड है। इस तरह की ज्वेलरी देखने में कमाल की लगती है। खासतौर पर अगर आपकी साड़ी हल्की है, तब भी बहुत ज्यादा हैवी ज्वेलरी न पहनें। हैवी ज्वेलरी गर्मी के मौसम में आपको परेशान कर सकती है। अपने साड़ी लुक को आप सिर्फ एक स्लीक चूड़ी सेट, झुमके के साथ पूरा कर सकती हैं। चाहें तो गले में हल्का सा सेट डालें।
गर्मी के मौसम में यदि आप कई लेयर वाला मेकअप करेंगी तो इससे भी आपका लुक बिगड़ सकता है। ऐसे में अपनी साड़ी के साथ अपने मेकअप को नेचुरल रखें। आपके नेचुरल लुक के लिए हल्का फाउंडेशन, न्यूड लिपस्टिक, आंखों में काजल और माथे पर बिंदी आपके लुक को खूबसूरत बनाने में मदद करेगी।
अपने बालों को आप सिंपल रखें, बस ध्यान रखें कि उनका स्टाइल अलग होना चाहिए। साड़ी के साथ मेसी बन, लो बन आजकर काफी चलन में है। यदि आप बन बना रही हैं तो उसके साथ गजरा अटैच करें, ताकि आपका लुक देखने में कमाल का लगे। बालों में गजरा लगाने से लुक में चार चांद लग जाते हैं।