ब्यूटी के चक्कर में ना करें ये गलती! बार-बार शेविंग से स्किन हो सकती है खराब

नई दिल्ली । स्किन के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आज के समय में कई तकनीक आ गई हैं, लेकिन ज्यादातर महिलाएं आज भी सिर्फ रेजर का इस्तेमाल करती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि रेजर का इस्तेमाल करना काफी आसान है और ये किफायती होता है।
यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं नहाते समय बिना किसी प्रक्रिया को फॉलो करके रेजर का इस्तेमाल कर लेती हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि रेजर का ज्यादा इस्तेमाल आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है। यहां हम आपको इसी बारे में बताएंगे। हम आपको यहां रेजर के इस्तेमाल के नुकसान बताने जा रहे हैं, ताकि अगली बार इसका सही से उपयोग किया जा सके।
स्किन पर बार-बार रेजर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा जैमेज हो सकती है। इस कारण स्किन पर लालिमा आ सकती है और रैशेज भी हो सकते हैं। खासतौर पर अगर स्किन संवेदनशील है तब तो आपको इससे और बचना चाहिए, क्योंकि संवेदनशील त्वचा पर तो ये दिक्कत और भी ज्यादा हो जाती है।
बार-बार स्किन पर रेजर चलाने से त्वचा के बालों की ग्रोथ उल्टी हो सकती है। जब बालों की ग्रोथ उल्टी होती है तो बाल त्वचा के अंदर ही बढ़ने लगते हैं। ये दिक्कत काफी परेशान करने वाली होती है। इसकी वजह से आपकी स्किन पर दर्दनाक फोड़े या छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। कई बार तो ये दिक्कत इतनी बढ़ जाती है, कि इस कारण आपको डॉक्टर तक के पास जाना पड़ जाता है।
रेजर के इस्तेमाल का यदि दिन निश्चित नहीं होगा, तो भी आपको परेशानी हो सकती है। दरअसल, स्किन पर बार-बार रेजर चलाने से स्किन की नेचुरल आॅयल लेयर हट जाती है, जिससे त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है। ये खासकर तब होता है जब आप शेविंग के बाद मॉइश्चराइज नहीं करतीं। तो जब भी रेजर का इस्तेमाल करें तो बाद में स्किन पर क्रीम अवश्य लगाएं।
ये दिक्कत तब सामने आती है, जब आप हद से ज्यादा रेजर का इस्तेमाल करते हैं। शेविंग करने से खासतौर पर अंडरआर्म्स और प्राइवेट एरिया में डार्क पैचेस बनने लगते हैं। इससे त्वचा का रंग असमान हो जाता है। इसलिए यदि आपकी त्वचा के रंग में भी बदला आ रहा है तो रेजर का इस्तेमाल बंद करें।
यदि आपको बार-बार रेजर इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है तो आप लेजर हेयर रिमूवल तकनीक का सहारा लें। अगर शेविंग करें, तो स्किन को अच्छे से गीला करके, शेविंग जेल या क्रीम लगाकर ही करें, ताकि रेजर का सीधा प्रभाव आपकी स्किन पर न पड़े। इसके अलावा हमेशा शार्प रेजर इस्तेमाल करें।