फैन ने संजय दत्त के नाम कर दी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, एक्टर ने बताया- संपत्ति के साथ क्या किया?

नई दिल्ली। फिल्मी स्टार्स के चाहने वालों की कमी नहीं होती है। कुछ फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। कुछ उनके लिए खास तोहफे भेजते हैं। मगर शायद ही आपने कोई ऐसा फैन देखा होगा जिसने अपनी करोड़ों की संपत्ति अपने फेवरेट स्टार के नाम कर दिया हो।
संजय दत्त की ऐसी ही एक फीमेल फैन थी जिसने अपनी प्रॉपर्टी उनके नाम कर दी थी। कुछ समय पहले ही इसको लेकर एक थ्रोबैक खबर वायरल हो रही थी, जिसमें बताया गया था कि एक फीमेल फैन ने मरने से पहले अपने परिवार की बजाय संजय दत्त के नाम 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कर दी थी।
फैन से मिली प्रॉपर्टी का संजय दत्त ने किया क्या?
हाल ही में, एक बार संजय दत्त ने इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में रिवील किया है कि एक फीमेल फैन ने उनके नाम 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कर दी थी। जब उनसे पूछा गया कि अभिनेता ने उस प्रॉपर्टी का क्या किया तो उन्होंने कहा, “मैंने उसे उनके परिवार को वापस कर दिया।”
7 साल पुराना है मामला
बात साल 2018 की है, जब निशा पाटिल नाम की महिला ने मरने से पहले अपनी संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी थी। 62 साल की महिला एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थीं। मौत से पहले महिला ने बैंक को कई लेटर्स लिखे थे, जिसमें उन्होंने संजय दत्त को अपनी सारी प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट की थी। यह प्रॉपर्टी करीब 72 करोड़ रुपये की थी। जब यह बात अभिनेता को पता चली तो वह दंग रह गए थे। उन्होंने बिना देर किए सारी संपत्ति उनके परिवार को लौटा दी थी।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म
साउथ सिनेमा में खलनायिकी दिखा रहे संजय दत्त जल्द ही एक बार फिर बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे। वह वेलकम टू द जंगल में दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास एक्शन थ्रिलर बागी 4 और धुरंधर भी है जिसमें वह खलनायक की भूमिका निभाएंगे। साउथ में द राजा साब, केडी द डेविल में अहम भूमिका निभाने की खबर है। हाल ही में, अभिनेता हाउसफुल 5 में नजर आए थे।