लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने भगवा मार्च निकाला:गोपाल राय को सुरक्षा देने की मांग

लखनऊ । धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम चलाकर सुर्खियों में आए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को धमकियां मिल रही हैं। इसके विरोध में संगठन के सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने आज लखनऊ की सड़कों पर भगवा मार्च निकाला। स्वास्थ्य भवन चौराहे से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। इस दौरान जय श्रीराम और गोपाल राय को सुरक्षा दो के नारे लगाए।
संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सैयद नकवी ने कहा कि गोपाल राय ने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। सैकड़ों हिंदू परिवारों को जबरन धर्मांतरण से बचाया। छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट बलरामपुर से लेकर सऊदी अरब और दुबई तक फैला हुआ था।
इस रैकेट के खुलासे के बाद गोपाल राय को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सऊदी अरब और पाकिस्तान से फोन कॉल आ रही हैं। आजमगढ़ से सोशल मीडिया के माध्यम से भी धमकियां दी गई हैं।
प्रदर्शन के बाद कार्यकतार्ओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। गोपाल राय के साथ-साथ धर्मांतरण के शिकार रहे पीड़ितों को भी तत्काल सुरक्षा दिए जाने की मांग की।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि छांगुर के चंगुल से मुक्त कराए गए 15 हिंदू परिवारों की ह्यघर वापसीह्ण भी गोपाल राय की अगुआई में कराई गई थी। इस कारण वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। किसी भी समय उन पर जानलेवा हमला हो सकता है।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा नहीं दी और किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। कार्यकतार्ओं ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा, जबकि स्थिति बेहद संवेदनशील है।
संगठन ने सीएम योगी पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार धर्मांतरण विरोधी योद्धाओं को न्याय और सुरक्षा जरूर दिलाएगी।