सावन का तीसरा सोमवार-कैलाश महादेव का जय-जयकार: शिव भक्तों की लगी कतार

आगरा। आगरा में सावन के तीसरे सोमवार को कैलाश मंदिर पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा। कांवड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। जलाभिषेक करने के लिए भक्त मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए खड़े रहे। कैलाश महादेव बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। रविवार को तीन बजे मंगला आरती हुई। जिसके बाद कांवड़ियों का जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ।
रविवार को महाआरती के साथ मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक रामप्रताप चौहान ने किया। सोमवार को सुबह 4 बजे ही महादेव के भक्तों का आना शुरू हो गया। लगभग 10 बजे भारी संख्या में भक्त कैलाश पहुंचे। इससे मंदिर परिसर में बाहर तक लाइन लगी रहीं। मंदिर परिसर में बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा।
कैलाश मार्ग पर भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए गए। मार्ग पर कई जगह साउंड सिस्टम लगाए गए। महादेव के भक्त शिव भजनों पर नाचते हुए कैलाश मंदिर की ओर बढ़ते रहे।
कैलाश मेले के आयोजन को देखते हुए रूट डायवर्जन किया है। सिकंदरा चौराहे पर डायवर्जन किया गया है। गुरू का ताल, सब्जी मंडी और बोदला चौराहे की तरफ से वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। इन स्थानों पर पुलिस लगाई गई है। बैरियर लगाए गए है। इससे शिव भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई।
लोगों ने बताया- मुख्य द्वार पर मंदिर से 3 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है। दो पहिया वाहनों को भी नहीं जाने दिया गया। इससे बच्चों से लेकर बड़े लोगों को भी कैलाश मंदिर तक जाने में काफी दिक्कत हुई।