पाक एक्टर ने अपने मुल्क के कॉमेडियन को लताड़
जालंधर । भारत और पंजाबी फिल्मों पर बयान देकर विवादों में आए पाकिस्तानी कॉमेडियन और एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को अब अपने ही देश में आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है। उनके हमवतन और साथी कलाकार नासिर चिनौटी ने इफ्तिखार ठाकुर हाल ही में दिए बयानों को गलत ठहराया है।
चिनौटी ने कहा कि भारतीय पंजाबी इंडस्ट्री पहले से ही तेजी से फल-फूल रही है और कई सुपरहिट फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भी बन चुकी हैं। उन्होंने इफ्तिखार के बयानों को नाराजगी जताते हुए कहा-
इस दौरान उन्होंने अभिनेता दिलजीत दोसांझ की भी दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें “पाकिस्तान का लाड़ा” कहा। पंजाबी में लाड़ा दूल्हे को कहते हैं। साथ ही सरदार-3 की अभिनेत्री हानिया आमिर के बारे में कहा उन्होंने भारतीय कलाकारों से बहुत कुछ सीखा। हानिया का तो इस वक्त एक्सेंट ही चढ़ते पंजाब (भारतीय पंजाब) का हो गया है।
इफ्तिखार ठाकुर के भारतीय कलाकारों पर दिए गए बयान पर एक्टर नासिर चिनौटी ने कहा- आज पाकिस्तान कलाकार और भारतीय कलाकार एक साथ काम कर रहे हैं। इसका सबसे पहला श्रेय रिद्धम बॉयज प्रोडक्शन हाउस और पंजाबी एक्टर-सिंगर अमरिंदर गिल को जाता है। आगे कहा- बाकी बात रही कि ठाकुर साहिब ने कहा कि उनकी फिल्म हमारे बिना नहीं चल सकती है, ये बात सरासर गलत है।
उन्होंने ये बात अपने हिसाब से कर दी। क्योंकि हमारे अलावा ही ये इंडस्ट्री काफी ग्रोथ कर रही थी और कर चुकी थी। हमारे कलाकारों से पहले ही उनकी इंडस्ट्री आसमान छू रही थी। इसमें कोई शक वाली बात ही नहीं है।
नासिर चिनौटी ने आगे कहा- भारतीय पंजाब की बेतहाशा फिल्में है, जोकि बिना पाकिस्तानी कलाकारों के पहले ही सुपरहिट रहीं हैं। जब पाकिस्तानी कलाकार और भारतीय कलाकार एक साथ काम करने लगे तो एक भाईचारा इकट्ठा हुआ, जिससे लोगों को ये काफी पसंद आया।
उन्होंने पंजाबी फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा- भारतीय पंजाब की कोई भी फिल्म उठाकर देख लो, सभी के नाम उनके पैतृक चीजों से जुड़े हैं। मगर पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। अपने कल्चर के बाहर नहीं गई पंजाबी इंडस्ट्री।
एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए नासिर चिनौटी ने कहा- दिलजीत दोसांझ हमारा लाड़ा है। दिलजीत बहुत ही प्यारे इंसान हैं, जिनका भगवान पर भरोसा ही बहुत है। इसी वजह से दिलजीत दोसांझ आज इतने कामयाब हैं। अपने से नीचे वाले को देखते हुए कोई कलाकार इतनी ऊपर तक जाता है।
नासिर चिनौटी ने आगे कहा- पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर की दिलजीत की फिल्म सरदार जी-3 में कास्टिंग होने पर लोगों के मन में डाउट था कि हानिया आमिर पंजाबी कैसे बोल पाएगी। मगर, हानिया ने अच्छा काम किया। भारतीय कलाकारों से उसने पंजाबी सीख ली, हर बात को समझा और परफॉर्म किया। इससे हानिया ने बहुत ही अच्छा रोल निभाया। हानिया का इस वक्त एक्सेंट ही चढ़ते पंजाब (भारतीय पंजाब) का हो गया है।