मनोरंजन समाचार

Sumbul Touqeer: रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं सुंबुल तौकीर, ‘इमली’ के दौरान सुनने को मिले थे ताने

सुंबुल तौकीर खान छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस हैं। बिग बॉस के सीजन 16 में सुंबुल को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इससे पहले सुंबुल कई टीवी शो में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। ‘इमली’ और ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ जैसे टीवी शो के अलावा सुंबुल आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में भी नजर आई थीं। शो ‘इमली’ से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली। मगर, हैरानी की बात है कि सुंबुल को स्टार बनाने वाले इस शो मे जब उन्हें कास्ट किया गया तो उन्हें खूब ताने सुनने को मिले थे।

डांसर बनने आई थीं मुंबई
सुंबुल को उनके रंग के लिए खूब ट्रोल किया गया था। एक्ट्रेस के मुताबिक वह मुंबई डांसर बनने आई थीं, लेकिन फिर उनका मन एक्टिंग में लग गया। हालांकि, ऑडिशन के दौरान उन्हें डार्क स्किन की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। सुंबुल ने एक मीडिया बातचीत के दौरान बताया, ‘मेरा शुरुआती दौर काफी कठिन रहा। मैंने बतौर बाल कलाकार करियर की शुरुआत की थी और जब भी मैं ऑडिशन के लिए जाती थी, वे सिर्फ फेयर स्किन वाले एक्टर्स चाहते थे। यह बहुत ही अपमानजनक बात थी।’

इस तरह मिला ‘इमली’
सुंबुल का कहना है, ‘मैं ऐसी चीजें पसंद नहीं करती। मेरे लिए रंग मायने नहीं रखता है।’ सुंबुल ने आगे कहा, ‘मुझे लगने लगा था कि अगर आप सांवली हैं तो आप लीड हीरोइन नहीं बन सकती हैं। अगर देखा जाए तो सभी हीरोइनें ज्यादातर गोरी ही थीं। मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रही, लेकिन मैं ऐसा मानने लगी थी। ये स्टीरियोटाइप तब टूटा, जब मुझे ‘इमली’ मिला।’
बाद में हुई खूब तारीफ
सुंबुल ने आगे बताया, ‘जब मुझे इमली मिला तो चीजें तुरंत नहीं बदलीं। लोग फोन करते थे और कहते थे कि, ‘अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया है, काली है। उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं बहुत रोई भी थी, लेकिन प्रीमियर के बाद चीजें बदलने लगीं। शो की टीआरपी बढ़ गई। लोग भूल गए कि मैं कैसी दिखती हूं। उन्होंने बस मेरे काम पर ध्यान दिया, जो मुझे नापसंद करते थे। वह भी मेरी तारीफ करने लगे।’

Related Articles

Back to top button