सैयारा की सफलता के बाद पहली बार दिखीं अनीत पड्डा:फैन को सेल्फी देने से किया इनकार, पैपराजी से भी बचती दिखीं
एक्ट्रेस अनीत पड्डा अपनी पहली ही फिल्म ‘सैयारा’ से सफलता का स्वाद चख चुकी हैं। फिल्म की सक्सेस के बाद अनीत को पहली बार पब्लिक प्लेस पर देख गया है। 23 जुलाई को अनीत मुंबई में एक सैलून से बाहर देखी गईं, जहां उनका सामना फोटोग्राफरों से हुआ। वायरल वीडियो में अनीत ब्लू डेनिम और मैचिंग शर्ट पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है।
सैलून के बाहर फोटोग्राफर और भीड़ को देखकर वह चौंक जाती हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत कार तक ले जाया गया। अनीत न सिर्फ फोटोग्राफरों से बचते दिखीं बल्कि उन्होंने एक फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट को भी मना कर दिया।
फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट मना करने पर सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। कुछ लोगों ने अनीत को घमंडी कह रहे हैं, तो कुछ ने उनका बचाव किया। एक यूजर ने लिखा- वाह, क्या एटीट्यूड है। वहीं, अनीत के फैन ने उनका बचाव करते हुए लिखा- उस कैमरा और पैपराजी की आदत नहीं है। उसे कुछ समय दीजिए। वहीं, एक यूजर ने लिखा- यशराज ने उन्हें मीडिया से दूरी बनाने के लिए कहा है। अनीत के एक और फैन ने लिखा- ये उसका पहली बार है दोस्तों। उसे इसकी आदत नहीं है।
बता दें कि अनीत पड्डा और अहान पांडे ने यशराज फिल्म्स की फिल्म सैयारा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के साथ मोहित सूरी ने तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। सैयारा 18 जुलाई को थियेटर में रिलीज हुई थी। महज 6 दिन के अंदर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है।
अनीत की वर्कफ्रंट की बात करें तो इस बिग डेब्यू से पहले वो साल 2022 में काजोल स्टारर फिल्म सलाम वेंकी में एक एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में नजर आईं। पिछले साल वह अमेजन प्राइम वीडियो के शो बिग गर्ल्स डोंट क्राई में भी नजर आई थीं। एक्टर के अलावा अनीत एक ट्रेन्ड सिंगर भी हैं और उन्होंने अपना पहला गीत, मासूम, 2024 में रिकॉर्ड किया था।