मथुरा

मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 4 लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल, 1.60 लाख रुपए और हथियार बरामद

मथुरा । मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। बरेली हाइवे के पास हुई मुठभेड़ में चारों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। गोली लगने से घायल हुए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों में आकाश निषाद उर्फ मरिया, विशाल उर्फ कल्लू डॉन, मोहित उर्फ अजय और परवेज शामिल हैं। फरार बदमाश की पहचान अमित यादव के रूप में हुई है। ये गिरोह रात में मोटरसाइकिल सवारों को तमंचे के बल पर रोककर चेन, मोबाइल और पैसे लूटता था।
21-22 जून की रात लक्ष्मीनगर महावन रोड पर नगला पापरी के सामने इन्होंने एक व्यक्ति से सोने की चेन, मोबाइल और 5000 रुपए लूटे थे। बदमाशों ने लूटी गई सोने की चेन को बैंक में रखकर 1,60,000 रुपए का गोल्ड लोन ले लिया था।
पुलिस ने बदमाशों से 1.60 लाख रुपए, लूटा हुआ नथिंग कंपनी का मोबाइल, 4 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस, 10 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा लूट में प्रयुक्त एक चोरी की बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की गई है।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने कहा- मौका पाकर फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। जल्द ही फरार बदमाश को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा- पकड़े गए बदमाशों की आपराधिक इतिहास भी है। बताया गया कि इन बदमाशों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। यह बदमाश काफी लंबे समय से क्षेत्र में लूट , छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

Related Articles

Back to top button