आगरा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी:रात में भेजा गया मेल, सुबह पुलिस जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक

आगरा। आगरा के कई स्कूलों को सोमवार- मंगलवार की रात 12:59 बजे एक धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। मेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद शहर में हड़कंप मच गया।
मंगलवार सुबह जब स्कूल खुले तो प्रिंसिपल और प्रबंधन ने मेल पढ़ते ही पुलिस को सूचित किया। इसके बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने स्कूल परिसरों की अच्छे से जांच की, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आगरा के दयालबाग स्थित श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीआई ग्लोबल पब्लिक स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका, सेंट पीटर्स समेत कई स्कूलों में ई- मेल भेजा गया। ई- मेल का सब्जेक्ट इसमें लिखा गया था कि स्कूल में बम लगाया गया है, जो कुछ ही देर में फट जाएगा। मेल में बच्चों की मौत और विनाश की बात कही गई।
श्रीराम सेंटेनियल स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सहगल ने बताया कि जब तक पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची, तब तक स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी। इस वजह से बच्चों में कोई पैनिक नहीं हो सका। दोनों स्कूलों में छुट्टी के बाद तलाशी ली गई। हर जगह को चेक किया गया। मगर, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली और अन्य राज्यों के कई स्कूलों को भी ऐसा ही मेल मिला है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ई- मेल की जांच गंभीरता से कर रही है।