ताजमहल के अंदर युवक ने किया शोरूम का प्रचार: शर्ट दिखाते हुए बोला-एमबीए कपड़ेवाला में सिर्फ 500 रुपए में मिलने वाली हैं 4 शर्टें
आगरा ।।आगरा में ताजमहल के अंदर एक युवक शर्ट के शोरूम का प्रचार किया। उसने 4-5 शर्ट को दिखाते हुए वीडियो बनाया। जिसने उनसे शोरूम की ओपनिंग, शर्ट के प्राइज और आॅफर्स को बताया। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है। युवक ने बाकायदा ताजमहल परिसर को दिखाते हुए वीडियो बनाया गया है।
ऐसे में अब वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर ताजमहल के अंदर इतनी शर्ट लेकर युवक गया कैसे? उसे इस तरह वीडियो बनाने की परमीशन कैसे मिली। जिसमें वो ताजमहल के आगे खड़े होकर एमबीए कपड़े वाला शोरूम का प्रचार कर रहा है।
वीडियो में एक युवक ताजमहल परिसर के अंदर 4-5 शर्ट लेकर खड़ा दिखाई दे रहा है। युवक के साथ एक व्यक्ति और है। जो युवक से पूछता है कि भइया लोग तो आगरा में ताजमहल देखने आते हैं। आप शर्ट लेकर ताजमहल में क्यों आए हो।
इस पर युवक जवाब देता है- भईया मैं शर्ट लेकर नहीं आया हूं। मैं तो टइअ कपड़ें वाला की फ्रेंचाइजी लेकर आगरा शहर में आया हूं। इसकी ओपनिंग 21 जुलाई को सुबह 10 बजे होने वाली है।
युवक व्यक्ति को शर्ट दिखाते हुए बोलता है, अब आप बताओ कि इस शर्ट का प्राइज कितनी रहने वाली है।
इस पर व्यक्ति युवक को जवाब देते हैं- भईया शर्ट तो बहुत जबरदस्त लग रही है। इस शर्ट का प्राइज 200-300 तो होगा ही।
शर्ट को दिखाते हुए युवक बोला- भईया 200-300 नहीं, मात्र 500 रुपए में 4 शर्टें मिलने वालीं हैं। आपकी सिटी आगरा में मिलने वाली है। एम से लेकर एक्स एल साइज में मिलने वाली है।
ओपनिंग होने वाली है विजिट करना न भूलें। एमबीए कपड़ेवाला आगरा धन्यवाद। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।