नेपोकिड का दाईजान कहे जाने पर भड़के करण जौहर:सरेआम भड़ककर ट्रोलर को लगाई फटकार
हाल ही में करण जौहर ने अहान पांडे की फिल्म सैयारा की तारीफ करते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पोस्ट से ज्यादा चर्चा करण के उस कमेंट की हो रही है, जो उन्होंने एक ट्रोलर के लिए किया है। दरअसल, करण की पोस्ट सामने आने के बाद एक ट्रोलर ने फिर एक बार नेपोटिज्म का मुद्दा खड़ा करते हुए करण जौहर को ही नेपोकिड की दाईजान कह डाला है। इस ट्रोलर को नजरअंदाज करने की बजाय इस बार करण ने मजेदार जवाब दिया है।
करण जौहर ने अहान पांडे की फिल्म सैयारा की तारीफ करते हुए लिखा था, ‘मुझे याद नहीं आखिरी बार किसी फिल्म को देखकर ऐसा कब महसूस हुआ था, आंखों से आंसू बह रहे थे लेकिन दिल में एक गहरी खुशी भी थी। खुशी इस बात की कि एक खूबसूरत प्रेम कहानी ने सिल्वर स्क्रीन पर जीत हासिल की है और पूरे देश को फिर से प्यार में डाल दिया है। मुझे सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि मेरी ह्यआल्मा मेटरह्ण (जहां से मैंने शुरूआत की थी) यशराज फिल्म्स ने एक बार फिर से सच्चा प्यार वापस लाया है। फिल्मों में और हमारी फिल्म इंडस्ट्री में। आदित्य (चोपड़ा), मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और ये कहने में बहुत गर्व महसूस करता हूं कि मैं हमेशा के लिए यशराज फिल्म्स का स्टूडेंट हूं। अक्षय विधानी, तुम्हारा एक प्रोड्यूसर के तौर पर ये डेब्यू कमाल का रहा। ये बॉल तो सीधा मैदान के बाहर जा चुकी है। शानदार काम। बधाई हो।’
आगे करण ने लिखा, ‘मोहित सुरी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनाई है। उनकी कहानी कहने की कला, उनका निर्देशन और खासकर जिस तरह उन्होंने संगीत का उपयोग किया है, वह कमाल का है। इस फिल्म में संगीत सिर्फ एक बैकग्राउंड नहीं, बल्कि एक किरदार जैसा लगता है। अहान पांडे, क्या जबरदस्त डेब्यू किया है तुमने। तुमने मेरा दिल तोड़ दिया लेकिन एक फिल्ममेकर के तौर पर मुझे फिर से प्रेरित कर दिया। तुम्हारी आंखों ने जो कहा, वो शब्दों से कहीं ज्यादा था। तुम्हारा आगे का सफर देखने का इंतजार नहीं हो रहा। तुम वाकई शानदार हो। सिनेमा में तुम्हारा स्वागत है।’
बताते चलें कि फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म से अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। पहले दिन ही फिल्म ने 28 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। अनुमान है कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी।