आगरा

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे सिपाही को चोर समझकर पीटा: ताला लगाकर भागी युवती, पति बोला-पुलिस वाले का मेरी बीवी से चक्कर

आगरा । आगरा में गुरुवार देर रात को सिपाही शादी शुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर आया। वो रात भर घर में रहा। इसके बाद सुबह 4 बजे बाहर निकल कर जाने लगा। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उससे पूछा-तुम किससे मिलने आए थे। कोई जवाब नहीं दिया।
इस पर ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर जमकर पीटा। इतना ही नहीं उसे पकड़ कर बंधक बना लिया। इसकी जानकारी प्रेमिका को मिलते ही वो कमरे पर ताला लगाकर भाग निकली। ये मामला खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर का है।
पुलिस लाइन में तैनात पुलिस कर्मी अवनीश शादीशुदा प्रेमिका के घर में पहुंच गया था। तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछताछ में बताया कि मैं अक्सर उससे मिलने आया था। आज पता नहीं क्यों गांव वालों ने मुझे जबरन पीटा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
प्रेमिका का पति फाउंड्री नगर की एक फैक्ट्री में नौकरी करता हैं। वह बच्चों के साथ दिल्ली के कार्यक्रम गया था। पत्नी ने रात को अवनीश को बुला लिया। वह सेवला का रहने वाला है। अलीगढ़ पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात है। ग्रामीणों पकड़ लिया। उसके हाथ पैर बांधकर पीटा।
महिला के पति ने बताया-आरोपी सिपाही के उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। उसने खंदौली थाने में सिपाही के खिलाफ एक साल पहले शिकायत की थी। मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अक्सर उसकी पत्नी अपने प्रेमी की धमकी देती थी।
8 दिन पहले भी पत्नी ने घर में झगड़ा किया था। तब भी आरोपी ने उन्हें मारने की धमकी दी थी। इस डर के चलते ही वो अपने बच्चों को लेकर चला गया था। मां-बाप भी डर के चलते चले गए थे। पीछे से वाइफ ने घर के ताले तोड़ दिए और अपने प्रेमी को बुला लिया।

Related Articles

Back to top button