मथुरा

मथुरा में महिला वकीलों में मारपीट:जमकर चले लात घूंसे, एक-दूसरे की चोटी को पकड़कर खींचा

मथुरा । मथुरा कलेक्ट्रेट पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां पर दो महिला वकील आपस में भिड़ गई। महिला वकीलों में जमकर लात घूंसे चले। महिला वकीलों के बीच मारपीट होती देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने दोनों महिला वकीलों को अलग किया और मामले को शांत किया।
मथुरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वहां दो वकील आपस में भिड़ गईं। भिड़ंत ऐसी कि कुछ ही देर में मौके पर अच्छी खासी भीड़ हो गई। दोनों महिला वकील एक दूसरे की चोटी पकड़ कर मारपीट करने लगी।
मथुरा कलेक्ट्रेट में महिला वकीलों के बीच हुई मारपीट की वजह साफ नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है चैंबर को लेकर आपस में मारपीट हुई है। फिलहाल मौके पर मौजूद लोग और वकीलों ने दोनों को किसी तरह शांत कर दिया। इस मारपीट में एक महिला वकील का साथ देते हुए एक अन्य महिला भी दिखाई दे रही है वह कौन है यह भी नहीं पता चल सका।
कलेक्ट्रेट परिसर में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जा रहा है यह वीडियो शुक्रवार का है। वायरल वीडियो में 3 महिलाएं आपस में मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। काला कोट पहने महिलाएं आपस में बात करती हैं इसी दौरान मारपीट शुरू हो जाती है। इसी बीच पीछे से आवाज आती है कि दे इसमें दे इसमें। यानि वहां तमाशबीन लोग भी मौजूद हैं। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।

Related Articles

Back to top button