मथुरा में डॉक्टर से 1.80 लाख की लूट:भाई के आपरेशन के लिए बैंक से निकाले थे पैसे
गोवर्धन । मथुरा के मगोर्रा में एक डॉक्टर से बदमाशों ने 1.80 लाख रुपये लूट लिए। डॉक्टर दिगंबर सिंह अपने भाई के आॅपरेशन के लिए मगोर्रा स्थित बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे। सौंख जाजन पट्टी रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने डॉक्टर की बाइक में लात मारकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर खेतों की तरफ भागने लगे। डॉक्टर ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बदमाशों का पीछा किया।
इस दौरान एक बदमाश एक लाख रुपये लेकर फरार हो गया। दूसरा बदमाश बैग खेत में फेंककर भागा, जिसमें से 80 हजार रुपये बरामद हुए। डॉक्टर ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
डॉक्टर दिगंबर सिंह केएम हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। उनके भाई रूपसिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार को उनके भाई का आॅपरेशन होना था। पैसे उनकी रिश्तेदार सरोज देवी ने बैंक से निकालकर दिए थे। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।