मथुरा में प्रेमिका की हत्या करके चौकी पहुंचा प्रेमी:बोला- साहब! मैंने प्रेमिका का गला घोंट दिया, गिरफ्तार कर लीजिए
मथुरा। मथुरा में शादी का दबाव बनाने पर 23 साल की प्रेमिका की शादीशुदा प्रेमी ने हत्या कर दी। लाश को कमरे में छोड़कर प्रेमी पुलिस चौकी पहुंच गया। उसने पुलिसकर्मियों से हत्या की बात बताई। कहा- साहब! मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।
मैंने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी है। उसका शव मेरे किराए के कमरे में पड़ा है। यह सुनते ही पुलिसकर्मी सकते में आ गए। आनन-फानन में पुलिसवाले प्रेमी के घर पहुंचे। देखा तो लड़की की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी। पूरी घटना कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में बुधवार को हुई।
प्रेमिका मोनिका (23) मथुरा के कृष्णा नगर की रामनगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। जबकि प्रेमी राहुल राजपूत (24) आगरा के फतेहपुर सीकरी का रहने वाला है। वह मोनिका के घर से 500 मीटर दूर 3 हजार रुपए महीने किराए पर कमरा लेकर रहता था।
राहुल बुधवार शाम 7 बजे कृष्णा नगर पुलिस चौकी पर पहुंचा। उसने पुलिसवालों को बताया- मैंने प्रेमिका मोनिका को गला दबाकर मार डाला है। यह सुनते ही पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे लेकर रामनगर कॉलोनी के मकान के कमरे पर पहुंची, जहां पर युवती मोनिका का शव पड़ा था।
पुलिस ने युवती की हत्या की जानकारी अफसरों को दी। इसके बाद सीओ सिटी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया- उसका युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
युवती लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था। बुधवार को युवती फिर से उसके कमरे में पहुंची और शादी का दबाव बनाया, इसके बाद हम दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में मैंने प्रेमिका का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
युवती के भाई नितिन ने बताया- मां ने मुझे फोन कर बताया कि मोनिका ड्यूटी पर नहीं पहुंची है। शाम को जहां उनकी बहन काम करती है, उस दुकानदार का भी फोन आया कि कृष्णा नगर चौकी पर किसी युवक ने सरेंडर किया है। उसने आपकी बहन को मार दिया है। मैं आनन-फानन में वहां पहुंचा। देखा तो बहन की लाश पड़ी हुई है।
वहीं, युवती की मां ने बताया- मोनिका हर दिन 11 बजे दुकान पर जाती थी। मैं किसी काम से घर से बाहर गई थी, लौटी तो मोनिका घर पर नहीं थी। मैंने सोचा काम पर गई होगी। फोन किया तो उसने उठाया नहीं। शाम को बेटे के मोबाइल पर दुकान से फोन आया, तब जाकर पता चला।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया- आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है- प्रेमिका को राहुल के शादीशुदा होने की बात पता चल गई थी। राहुल ने पोल खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी।