Uncategorized

हाथरस-एसपी ने मुख्यमंत्री के निर्देश से अधिकारियों को कराया अवगत:अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश, पिंक बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश

हाथरस में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना,चौकी प्रभारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और शाखा प्रभारियों के साथ मध्य रात्रि में गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों के बारे में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र/शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण/विधिक निस्तारण किया जाए।

ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर शीघ्र सजा कराई जाए। महिला सम्बन्धी अपराध व हत्या,लूट जैसे गंभीर अपराधों मे शीघ्रता से विचारण की कार्यवाही पूरा कराते हुए ज्यादा से ज्यादा अभियुक्तों को सजा कराने हेतु निर्दिष्ट किया गया। रेलवे ट्रैक पर होने वाली घटनाओं, विवेचनाओं के विधिक निस्तारण, पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल, त्रिनेत्र एप्प पर फीडिंग करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button