ताजा खबरराजनीतिक

सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा के खिलाफ एक और एफआईआर, पार्टी के नेता ने ही लगाया आरोप

बरेली । बरेली में सपा की अंदरूनी राजनीति अब खुलकर सामने आ गई है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रोहित राजपूत ने बारादरी थाने में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। समर्थ मिश्रा पर अपने साथी दबंगों को भेजकर हमला कराने और पिटवाने का आरोप लगाया है। समर्थ कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रह हैं। समर्थ और उनके भाई छात्र नेता अविनाश मिश्रा पर साल भर में कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
कालीबाड़ी निवासी रोहित राजपूत ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 जुलाई को कुछ दबंग लोग मोहल्ले में आए और उसे घर से बुलवाया। घर के बाहर निकलते ही आठ-दस हमलावरों ने लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। एक बदमाश हाथ में रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। रोहित को जमीन पर गिराकर पीटा गया। हमलावरों ने मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया। रोहित के मुताबिक जिन बदमाशों ने हमला किया था उन्हें सपा नेता समर्थ मिश्रा के साथ देखा गया है। सभी हमलावर बाइक से आए थे।
सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। समर्थ मिश्रा ने रविवार को कालीबाड़ी क्षेत्र में एक धर्मशाला के अंदर पीडीए की जन पंचायत का आयोजन भी किया था। समर्थ मिश्रा पर पहले भी रंगदारी मांगने और जमीन कब्जाने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं और दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। बारादरी पुलिस रोहित पर हमले के मामले की जांच कर रही है। समर्थ मिश्रा की भूमिका इसमें साबित हुई तो पुलिस गैंगस्टर लगाने जैसी कार्रवाई कर सकती है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान व तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button