कृति सेनन, जावेद जाफरी की बिल्डिंग में घुसा अज्ञात शख्स:सिक्योरिटी को चकमा दिया

कृति सेनन और जावेद जाफरी की बिल्डिंग में एक अज्ञात शख्स घुस आया। वो शख्स सिक्योरिटी को चकमा देते हुए लिफ्ट तक पहुंचा। उसने लिफ्ट में जाकर तोड़फोड़ की। पुलिस को लिफ्ट का एक फुटेज भी मिला है, जिसमें वो शख्स कैमरे की तरफ देखते हुए अश्लील इशारे कर रहा है।
ये घटना 19 जून की देर रात की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पाली हिल के पॉश इलाके में स्थित हाई प्रोफाइल बिल्डिंग संधू पैलेस में देर रात 1 बजे एक शख्स ने पीली कार में गेट नंबर 1 से एंट्री ली थी। सिक्योरिटी ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि वो 17वीं मंजिल पर रहने वाले परिवार से मिलने आया है। उस फ्लोर के मालिक ने कहा था कि अगर कोई मिलने आता है तो उसे सीधे भेज दिया जाए। आमतौर पर सिक्योरिटी के चलते किसी अनजान शख्स के पहुंचने पर गार्ड्स मकानमालिकों से कॉल कर कन्फर्म करते हैं कि उस शख्स को घर भेजा जाए या नहीं।
गार्ड ने उसे अंदर जाने दिया और बेसमेंट 2 में गाड़ी पार्क करने को कहा। उस शख्स ने कार पार्क की और चाबी वहां मौजूद दूसरे गार्ड को दे दी। उसने कहा कि वो टॉयलेट जाना चाहता है। जब वो फ्रेश होकर आया तो गार्ड ने फिर पूछा कहां जाना है। इस बार उसने 14वीं मंजिल का जिक्र किया। गार्ड ने उससे एक्सेस कार्ड मांगा और 14वीं मंजिल पर कॉल किया। किसी ने कॉल नहीं उठाया। उतने में उस शख्स ने कहा कि वो 17वीं मंजिल जाना चाहता है।
गार्ड को शक हुआ तो उसने सिक्योरिटी को कॉल कर बुलाया, जिसके बाद उस शख्स को बिल्डिंग से बाहर कर दिया गया। अगली सुबह बिल्डिंग की लिफ्ट बंद पड़ी थी। जब लिफ्ट खोली गई तो उसमें बड़े-बड़े पत्थर भरे हुए थे। जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो वही शख्स लिफ्ट में पत्थर रखते, तोड़फोड़ करते और कैमरे में अश्लील इशारे करता नजर आया।
इस घटना की शिकायत बिल्डिंग के सिक्योरिटी मैनेजर उमेश सराटे (36) ने खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 324(2) और 324(4) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने सीसीटीवी से कार का नंबर निकाला, जिससे आरोपी की पहचान हो चुकी है। सामने आया है कि वो शख्स फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
कृति सेनन और जावेद जाफरी के अलावा इसी बिल्डिंग में क्रिकेटर के.एल.राहुल, अथिया शेट्टी भी रहते हैं। कुछ समय पहले ही फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए जावेद जाफरी के घर पहुंची थीं। उन्होंने पूरी बिल्डिंग का टूर भी करवाया है।