सपा पदाधिकारी को लात-घूंसों से पीटा, जिला उपाध्यक्ष पर लगाया हमला कराने का आरोप
बरेली । बरेली में सपा की कैंट विधानसभा (विस) इकाई के अध्यक्ष रोहित राजपूत को उन्हीं के कालीबाड़ी मोहल्ले में घर से बाहर बुलाकर पीटा गया। रात में रोहित ने बारादरी थाने जाकर हमले की तहरीर दी। उन्होंने रविवार रात पार्टी का सम्मेलन करने वाले सपा के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर आरोप लगाए। देर रात पुलिस ने रोहित का मेडिकल परीक्षण कराया।
कैंट विधानसभा क्षेत्र का पीडीए सम्मेलन रविवार रात कालीबाड़ी की धर्मशाला में जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने कराया था। रोहित राजपूत भी इसमें शामिल हुए थे। रोहित का आरोप है कि सोमवार शाम कुछ लोग उनके मोहल्ले में आए। स्थानीय लोगों से कहलवाकर उन्हें घर के बाहर बुलवाया। फिर उन्हें लात-घूंसों से पीटा। इनमें से एक के हाथ में रिवॉल्वर थी। इन लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बारादरी थाने पहुंचे रोहित ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमलावरों को उन्होंने समर्थ मिश्रा के साथ देखा है। उन्हें यकीन है कि समर्थ ने उन पर जानलेवा हमला कराया है।
रोहित राजपूत ने बताया कि रविवार शाम पार्टी के सम्मेलन में कुछ नेताओं ने शराब बांटी थी। सोमवार को कुछ लोगों ने उनसे इस बाबत पूछा तो उन्होंने इन्कार कर दिया था। किसी ने सोशल मीडिया पर भी ऐसा मेसेज फॉरवर्ड किया कि एक नेता चीनी बांटते हैं तो आपत्ति होती है, दूसरे शराब बांटते हैं तो कोई आपत्ति नहीं होती। अंदेशा जताया कि किसी ने समर्थ मिश्रा को भड़काया है, जिसके बाद उन पर हमला कराया गया।
जिला उपाध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार
जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम सम्मेलन में काफी भीड़ थी। वह कैंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं तो उनकी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गए हैं। शायद इन्हीं ने रोहित राजपूत को भड़का दिया है जो वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं। हमने जिलाध्यक्ष को इस बारे में बताया है, उनके स्तर से ही आगे कार्रवाई की जाएगी। हमला कराने का आरोप निराधार है।
सपा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि रोहित राजपूत ने हमें किसी तरह की घटना के बारे में नहीं बताया। मैं मंगलवार को दोनों पक्षों को बुलाकर बात करूंगा।
इंस्पेक्टर बारादरी के धनंजय पांडेय ने कहा कि रोहित राजपूत थाने आए थे और समर्थ मिश्रा पर आरोप लगा रहे थे। हालांकि स्पष्ट आरोप लगाकर तहरीर नहीं दी। उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।