ताजा खबर

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, प्रशासन की एडवाइजरी- बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें

अलीगढ़ में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है। वहीं गुरुवार को भी मूसलाधार बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है।

डीएम विशाख जी. ने खराब मौसम को देखते हुए जिले के सभी कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी कर दी है। इसमें यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई, एएमयू और अन्य सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों के विद्यालय शामिल हैं। डीआईओएस डॉ सर्वदानंद ने बताया कि सभी संस्थानों को सख्त आदेश जारी करते हुए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

चेतावनी देखकर ही निकलें बाहर प्रशासन ने लोगों को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए हैं कि गुरुवार को भी मौसम खराब रहने की पूरी संभावना है। ऐसे में पूर्व चेतावनी देखकर ही घर से बाहर निकले। बहुत जरूरी न हो तो घर से न निकलें। मौसम की पूर्व चेतावनी देखने के लिए अपने मोबाइल पर दामिनी/सचेत एप का इस्तेमाल करें।

डीएम ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान अकारण ही बाहर न निकलें। बहुत ज्यादा जरूरी है, तो ही घर के बाहर निकलें और काम पूरा होने के बाद तुरंत अपने घर पर लौट जाएं। जर्जर मकान या कच्चा मकान है तो एलर्ट रहें और हो सके तो इसे छोड़कर दूसरे किसी सुरक्षित मकान में शिफ्ट हो जाएं। बिल्कुल भी लापरवाही न करें।

Related Articles

Back to top button