बीटीईयूपी ने जारी किया जून परीक्षा का परिणाम, आदेश और कुशाग्र ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने जून 2025 में आयोजित सम सेमेस्टर, वार्षिक परीक्षा और विशेष बैक पेपर परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से सेमेस्टर सिस्टम के 126279, वार्षिक सिस्टम के 115576 एवं विशेष बैक पेपर के 20371 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।
एक ही साथ कई पाठ्यक्रमों जैसे मेन एग्जाम 2025, टूल एंड मोल्ड मेकिंग डिप्लोमा, फामेर्सी, और स्पेशल बैक पेपर का रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षा का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुआ।
सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62. 46 रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 52.63 रहा है। इंजीनियरिंग स्ट्रीम में राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर के छात्र आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने 86.91% अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। फामेर्सी स्ट्रीम में राधा रमण मिश्रा कॉलेज आॅफ फामेर्सी, प्रयागराज के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83% अंक प्राप्त कर टॉप किया।
परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 220 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार रोका गया है। वहीं परीक्षा में कुल 2533 उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्र-छात्राओं के संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान करने का निर्णय परीक्षा समिति ने लिया।