मथुरा में वृक्षारोपण कर किया बुजुर्गों का सम्मान:कार्यक्रम में कहा बुजुर्ग और पर्यावरण दोनों को संवेदनाओं से सींचने की जरूरत
मथुरा । मथुरा के वृंदावन में पर्यावरण संरक्षण और बुजुर्गों के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हरे कृष्णा आॅर्किड अपार्टमेंट आॅनर्स एसोसिएशन, ओएस्का जापान और रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी किया गया। हरे कृष्णा आॅर्किड सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर उसके पोषण और संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओएस्का इंटरनेशनल के भारत प्रमुख वटनावे तदाषी ने कहा कि भारत में पर्यावरण, नदियों, जल और जंगल को संरक्षित करने की दिशा में सहयोग के लिए जापान दृढ़ संकल्पित है। उन्हें भरोसा है कि भारत जिस तरह अपने बुजुर्गों के संस्कारों को संजोता है, उसी तरह यहां पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा। इसके लिए उनकी संस्था प्रतिवर्ष भारत से दो बच्चों का चयन कर जापान में पर्यावरणीय शिक्षण और प्रशिक्षण की सुविधा देती है।
रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के सह संस्थापक डॉ गिरीश सी गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था बुजुर्गों का सम्मान करती है। हेरिटेज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम रोपित किया गया है। जिससे उनके माध्यम से समाज को यही संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पर्यावरण और बुजुर्ग दोनों को ही प्रेम, संरक्षण और सद्भाव की आवश्यकता होती है। ओएस्का इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा ने कहा कि बुजुर्ग और पर्यावरण दोनों समाज, राष्ट्र और मानवता की अनमोल धरोहर हैं। इन्हें संवेदनाओं से सींचने की जरूरत है, जिससे हमारे विचार, संस्कार और सरोकार सुरक्षित रह सकें।
राधावल्लभ मंदिर के सेवायत आचार्य योगेन्द्र वल्लभ गोस्वामी, आचार्य बद्रीश महाराज, धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ तथा पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से बुजुर्गों तथा पर्यावरण की महत्ता को आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य में रेखांकित किया। हरे कृष्णा आॅर्किड सोसाइटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने इस अवसर पर बुजुर्गों के समाज के प्रति योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इनमें बिहार के पूर्व एमएलसी रामकरन पाल और विजय गोयल शामिल रहे।
इस अवसर पर अनिल शर्मा, प्रमोद सिंघल, सनी टिबड़ेवाल, देवेन्द्र शर्मा, श्रीमती रीना शर्मा, ओमप्रकाश सिंथोलिया, श्रीमती अनु सिंह, राधा शर्मा, राजा वर्मा, भारत भूषण मिश्रा आदि मौजूद रहे।