मथुरा

जन्मदिन पार्टी पर दो पक्षों में झड़प:बगीची खाली कराने को लेकर विवाद, तीन युवक हिरासत में

मथुरा। मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगाली घाट में रविवार रात 11 बजे एक बगीची में जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों की बगीची खाली करने को लेकर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वही कुछ कावड़ियों ने युवकों पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रव करने वाले फरार हो गए। हालांकि इस संबंध में थाने में किसी ओर से कोई प्रार्थना-पत्र नहीं दिया गया है। सीओ सिटी ने जांच शुरू करा दी है।
कोतवाली के बंगाली घाट चौकी क्षेत्र में मुहल्ले के ही अमित ठाकुर अपने कुछ दोस्तों के साथ बगीची में जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। पार्टी में कुछ मुस्लिम युवकों के भी शामिल होना बताया जा रहा है। रात 11 बजे कवाड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर रंगेश्वर मंदिर के लिए पहुंच रहा था। कांवड़ियों ने बगीची में पहुंचकर युवकों से खाली करने को कह दिया। इससे विवाद होने लगा। विवाद झगड़े में बदल गया। इसी दौरान कुछ युवकों ने वहां हंगामा कर दिया। इससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर कोतवाल देवपाल सिंह पुंडीर मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही हंगामा करने वाले युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से कई बाइकें अपने कब्जे में ली हैं। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि युवक ने 1100 रुपये की रसीद कराकर बगीची को बुक कराया था। रात में कवाड़ियों ने पहुंचकर बगीची खाली करने को कह दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। पथराव और फायरिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है । फिर भी मामले को लेकर जांच की जा रही है। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button