सावन के सोमवार-मेले को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था:कल शाम 4 बजे से शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन
आगरा। आगरा में सावन के पहले सोमवार को शमसाबाद रोड स्थित श्री राजराजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले की शुरूआत के साथ यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रविवार शाम चार बजे से ही बैरिकेडिंग कर मंदिर की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। बाहरी वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा। व्यवस्था सोमवार को भी लागू रहेगी।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शहर क्षेत्र में कांवड यात्रा और प्रमुख शिव मंदिरों पर पूजा-अर्चना के अवसर पर यातायात व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है। यह व्यवस्था 13 जुलाई की शाम चार बजे से प्रारम्भ होकर 14 जुलाई रात तक लागू रहेगी। 13 जुलाई को रात 11 बजे आगरा में खुलने वाली नो एन्ट्री नहीं खुलेगी। नो एन्ट्री रात्रि में जारी रहेगी। 14 जुलाई की रात तक की अवधि में वाहनों को पूर्व से निर्गत किए गए नो एन्ट्री पास और अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं।
गैर जनपदों द्वारा किया जाने वाला डायवर्जन
1. जनपद हाथरस से आगरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जनपद हाथरस पुलिस द्वारा हाथरस एवं सादाबाद से डायवर्ट कर सिकन्दराराऊ अथवा मथुरा की ओर भेजा जायेगा।
बाहरी डायवर्जन:-
1. मथुरा की तरफ से आने वाला यातायात एनएच-19 से फिरोजाबाद की तरफ को निर्बाध रूप से जा सकेगा। इसी प्रकार फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाला यातायात एनएच-19 से यथावत चलता रहेगा।
2. फिरोजाबाद से जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
3. अलीगढ़ की तरफ से आने वाले समस्त वाहन खंदौली चौराहा से मुड़ी चौराहा होते हुये एत्मादपुर से एनएच-19 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
4. जलेसर (एटा) से आगरा आने वाले समस्त वाहन मुडी चौराहे से एत्मादपुर से एनएच-19 होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
5. रामबाग चौराहे से हाथरस की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
6. शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर हाथरस की ओर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
7. रामबाग चौराहे से जलेसर (एटा) की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन रामबाग चौराहे से एनएच-19 से टूंडला होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
8. शाहदरा चुंगी से टेढ़ी बगिया होकर जलेसर (एटा) की ओर जाने वाले भारी वाहन शाहदरा चुंगी से एनएच-19 से टूंडला होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
9. ग्वालियर / जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले भारी वाहन दक्षिणी बाईपास से होकर एनएच-19 से कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
10. फतेहाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में न आकर रिंग रोड से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
11. शमशाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन एकता पुलिस चौकी से 100 फुटा से इनर रिंग रोड होते हुये तोरा चौकी के सामने निकलकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
12. एनएच-19 पर चलने वाले भारी वाहन आगरा महानगर में प्रवेश नहीं करेंगे। सभी एन्ट्री प्वाइन्टों पर बैरियर ड्यूटी लगाकर डायवर्जन किया जायेगा।
13. रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, एनएच-19 पर रामबाग चौराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, सुल्तानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज चौराहा, खन्दारी चौराहा, आर.बी.एस. चौराहा, गुरूद्वारा गुरु का ताल, सिकन्दरा तिराहा, बोदला चौराहा, एत्मादौला तिराहा, तोरा चौकी, एकता चौकी एवं महानगर आगरा के अन्य प्रवेश मागों से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। 14. रामबाग चौराहा से एत्माद्दौला तिराहा से यमुना किनारा मार्ग होकर आगरा किला अमर सिंह गेट से तारघर चौराहा से क्लब चौराहा से मधूनगर चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक कांवडियों के मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबिन्धित किया जाएगा।
प्रथम सोमवार को प्रमुख शिव मन्दिरों की यातायात/पार्किंग/डायवर्जन व्यवस्था:-
श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर दिनांक 14 जुलाई को श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र सदर, श्री रावली महादेव मंदिर थाना क्षेत्र रकाबगंज तथा श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर थाना क्षेत्र मंटोला पर यातायात व्यवस्था के लिए अलग से प्रबन्ध किए गए हैं। जो दिनांक 13.07.2025 को 16.00 बजे से मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेंगे।