मकान की छत पर चढ़ी भैंस, घंटों प्रयास के बाद भी उतार नहीं पाए ग्रामीण

सिंगरौली । एमपी के सिंगरौली जिले एक भैंस को न जाने क्या सूझा और वो 12 फिट ऊंची घर की छत पर चढ़ गई। लोगों ने जब ये नजारा देखा तो हैरान रह गए। भैंस की ये हरकत देख हंसते नजर आए। साथ ही ये चिंता सताने लगी कि अब इसको उतारा कैसे जाए। फिर घंटों की मेहनत और क्रेन मशीन की सहायता से भैंस को निचे उतारा गया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की हंसी छूट जा रही है।
दरअसल मामला सिंगरौली जिले के दादर ग्राम का है। सुबह तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान जहां भैंस रहती है वहां पानी और कीचड़ जमा होने लगा। वहां मौजूद भैंस की रस्सी खुल हुई थी। यही वजह रही कि भैंस वहां से हटकर इधर-उधर हो गई। बारिश और कीचड़ से बचने के लिए भैंस दादर गांव निवासी राम सूरत यादव के घर की सीढ़ियों के पास जा पहुंची। कुछ समझ नहीं आया तो सीढ़ी चढ़कर सीधे मकान के छत पर पहुंच गई। फिर क्या था भैंस के इस कारनामे को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने घंटे तक प्रयास किया और जब भैंस नहीं उतरी तब क्रेन मशीन की सहायता से कुछ घंटे बाद भैंस को नीचे उतार लिया गया।