इस सावन पहनिए ऐसी बेहतरीन चूड़ियां और चार-चांद लगा दीजिए अपने लुक में
नई दिल्ली । सावन का महीना इस साल आज 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस महीने में लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस महीने भोलेनाथ की पूजा की जाए और उनका प्रिय भोग उन्हें लगाया जाए तो इससे हर मनोकामना पूरी होती है।
इसी क्रम में जान लें कि भगवान शिव का प्रिय रंग हरा है, ऐसे में इस महीने आप हरे रंग की चूड़ियां अपने हाथों में पहन सकती हैं। हरे रंग की चूड़ियों का कलेक्शन हम आपको दिखाने जा रहे हैं, ताकि आप भी भगवान शिव की पूजा हरे रंग की चूड़ियां पहनकर कर सकें।
हरे रंग की वेलवेट चूड़ियों के साथ आप चाहें तो ऐसे कुंदन वाल कड़े पहन सकते हैं। सिंपल सी चूड़ियों के साथ ऐसे हैवी कड़े देकने में अच्छे लगते हैं। हैवी कड़ों के साथ हल्के पर्ल वाले कंगन भी आप अपने इस लुक में एड कर सकती हैं, ताकि आपके हाथ खूबसूरत लगें।
हरे रंग की कांच की ऐसी चूड़ियों के साथ आप गोल्डन कड़े कैरी कर सकती हैं। गोल्डन और हरे रंग का कॉम्बिनेशन देखने में कमाल का लगता है। यदि सिंपल साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके साथ इस तरह से चूड़ियों का सेट बनाकर पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
हरे और पीली रंग की कामदार चूड़ियों का कॉम्बिनेशन कमाल का लगता है। ऐसे में आप अपने लिए ऐसी कामदार चूड़ियां भी खरीद सकती हैं। इन्हें पहन रही है तो आपको इसके साथ कुछ और कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये खुद में ही काफी कमाल की दिखती हैं।
कुछ क्लासी तरह से चूड़ियों को कैरी करना है तो सिंपल हरे रंग की चूड़ियों के साथ गोल्ड के कड़े कैरी करें। ऐसे यदि आप कंगन कैरी करेंगी तो आपका लुक काफी खूबसूरत दिखेगा। इसे खासतौर पर तब पहनें, जब आप हल्के रंग की साड़ी कैरी कर रही हैं।
यदि आपको भरे-भरे हाथ चूड़ियां पहनना पसंद हैं तो इससे बेहतर विकल्प आपके लिए नहीं हो सकता। ऐसे में हरे रंग की चूड़ियों का ऐसा सेट तैयार करें और उसे अपने हाथों में पहनें। ऐसा लुक कैरी करेंगी तो आप देखने में बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
प्लेन कांच की हरी चूड़ियां अगर आप ऐसे हैवी कंगन भी अटैच करके कैरी कर सकती हैं। कुंदन जड़े ऐसे कंगन हरे रंग के साथ खूब जचते हैं। तो बस बिना देर किए इस तरह का सेट पहनकर भगवान शिव की पूजा करें।