आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, 10 यात्री घायल:डंपर में घुसी पीछे चल रही तेज रफ्तार बस
फतेहाबाद । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डौकी क्षेत्र के किलोमीटर 12 पर एक बड़ा हादसा हुआ। लखनऊ से दिल्ली जा रही यात्री बस पीछे से एक डंपर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का चालक केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक रात्रि तकरीबन 1 बजे सवारी से भरी बस लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। अचानक चालक को झपकी आने के चलते बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई। बस में 40 यात्री सवार थे जिनमें अलग-अलग जिलों के 10 लोग घायल हुए हैं,
घायलों में क्रमश: प्रदीप कुमार पुत्र रामकिशन, अजीतमल निवासी औरैया, मातादीन पुत्र हरिदास निवासी महोबा, शोभा रानी पत्नी मातादीन, अनुज कुमार पुत्र उत्तम कुमार निवासी महोबा, वहीदा पत्नी हुसैन अली निवासी हमीरपुर, मानसिंह पुत्र नाथू सिंह के अलावा अन्य सांवरिया घायल हुई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का इलाज जारी है। थाना अध्यक्ष डौकी योगेश कुमार ने बताया कि हादसे के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को एक्सप्रेस वे से हटाकर यातायात को सुचारू कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।